अंबा. कुटुंबा विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत नवीनगर, देव व कुटुंबा प्रखंड के सात हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर का निर्माण कराया जायेगा. इसके लिए विभाग से स्वीकृति मिलते ही निविदा की प्रक्रिया शुरू कर दी गयी है. यह कार्य कुटुंबा विधायक सह कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष राजेश कुमार के प्रयास से कराया जायेगा. विधायक के निजी सहायक रामपति राम ने बताया कि स्वास्थ्य केंद्र के निर्माण को लेकर विधायक द्वारा लगातार सरकार के समक्ष आवाज उठाया गया. विधानसभा में इसके लिए सरकार के ध्यान आकर्षित कराया गया. वहीं कई बार विभाग को पत्राचार भी किया गया. विधायक के लगातार प्रयास से देव प्रखंड के ढिबरा व पचौखर, नवीनगर प्रखंड के रामनगर व सरातु व कुटुंबा प्रखंड के वर्मा, डुमरी व परता में हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर निर्माण की स्वीकृति मिली है. यह कार्य बिहार चिकित्सा सेवा एवं आधारभूत संरचना निगम लिमिटेड द्वारा कराया जाएगा. इसके लिए निगम द्वारा निविदा की प्रक्रिया शुरू कर दी गयी है. ग्रामीण क्षेत्रों में अस्पताल भवन नहीं होने तथा संसाधन उपलब्ध नहीं होने के कारण ग्रामीणों को समुचित स्वास्थ्य सेवा का लाभ नहीं मिल पाता है. ऐसे में अस्पताल भवन का निर्माण होने से लोगों को इलाज करने में काफी सहूलियत होगी. विधायक के इस प्रयास पर महागठबंधन के कार्यकर्ता एवं समर्थकों ने हर्ष जताया है. हर्ष जताने वालों में कांग्रेस प्रखंड अध्यक्ष नीलम सिंह, सविता देवी, जगन यादव, रविंद्र सिंह, संतन सिंह, नंदकिशोर यादव, सूबेदार यादव, प्रमोद राम, अजय मेहता, श्याम बिहारी पासवान, रामाकांत पांडेय, उपेंद्र सिंह, सुरेंद्र राम, अभिमन्यु वर्मा, अविनाश राम, जनेश्वर यादव, उदल मेहता, संजय मेहता, धर्मेंद्र पाल, सोनू यादव, सुबोध यादव, मुन्ना यादव, संतोष यादव, सुरेश ठाकुर, रामकेश राम, अकबर अली, शेखर गुप्ता, विनोद गुप्ता, बलि राम आदि शामिल है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है