दाउदनगर. प्रखंड कार्यालय मैदान में विश्व दिव्यांगता दिवस पर दिव्यांग मंच द्वारा एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया. मुख्य अतिथि के रूप में बीडीओ मो जफर इमाम उपस्थित थे. दिव्यांग मंच की ओर से बीडीओ के समक्ष पांच सूत्री मांगे रखी गयी. इन मांगों में दिव्यांगों का यूडीआइडी कार्ड बनाने के लिए हर पंचायत में शिविर लगाने, दिव्यांगों के लिए प्रखंड कार्यालय में एक अलग काउंटर की व्यवस्था करने, दिव्यांगों के लिए पांच किलोग्राम राशन से बढ़कर 35 किलोग्राम देने व अंत्योदय कार्ड बनवाने के लिए पंचायतवार शिविर लगाने, सरकारी योजनाओं को धरातल पर उतारे जाने तथा इंदिरा आवास, राशन कार्ड, दिव्यांगया पेंशन आसानी से बनाने की व्यवस्था कराने व समस्या को लेकर प्रखंड कार्यालय पहुंचने वाले दिव्यांगों की समस्याओं का सरल तरीके से निबटारा करने की मांग की गयी. बीडीओ ने उनकी मांगों को गंभीरता पूर्वक सुना है और हर संभव सुविधा उपलब्ध कराने के बाद उनके द्वारा कही गई. दिव्यांग मंच के डीआइडी कोऑर्डिनेटर उमेश कुमार ने कहा कि पेंशन, राशन कार्ड सहित अन्य समस्याओं को वीडियो के समक्ष रखा गया. बीडीओ ने सकारात्मक आश्वासन दिया है. मौके पर विनय कुमार, धर्मेंद्र कुमार, सुनील कुमार, जितेंद्र कुमार, आलोक कुमार, अवधेश कुमार, बैजनाथ प्रसाद गुप्ता, ब्यूटी कुमारी, उर्मिला देवी, प्रमोद कुमार, रंजन पासवान, गीता देवी, ज्ञानती देवी, प्रभा देवी, नीतीश कुमार, नागेंद्र सिंह, राजेश कुमार, कुसुम देवी आदि उपस्थित थे. दिव्यांग मंच के अनुमंडल अध्यक्ष धर्मेंद्र कुमार ने बताया कि दिव्यांग संघ द्वारा ओबरा विधायक डॉ प्रकाश चंद्र का सम्मान सह अभिनंदन समारोह नौ दिसंबर को आयोजित किया जायेगा. यह आयोजन मौलाबाग सूर्यमंदिर के पास स्थित शेड में होगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

