औरंगाबाद : किसानों की मेहनत पर फिरा पानी
फोटो नंबर-12-ओलावृष्टिप्रतिनिधि, देव.
देव प्रखंड में बारिश और आसमान से गिरे ओले ने किसानों की मेहनत पर पूरी तरह पानी फेर दिया. बुधवार को मौसम खराब रहा. दोपहर तीन बजे के बाद आंधी शुरू हुई. बादल गरजने लगे. बिजली चमकने लगी. आंधी अपने साथ बारिश लेकर आयी. थोड़ी ही देर में आसमान से पानी की बूंद की जगह ओलों की बरसात होने लगी. करीब 15 मिनट तक जमकर ओलावृष्टि हुई. ओलावृष्टि से धरती सफेद हो गयी. पड़रिया गांव के किसान सुधीर सिंह ने बताया कि ओलावृष्टि से फसल पूरी तरह बर्बाद हो जायेगी. गेहूं की बालियां निकली हुई हैं. उन बालियों को नुकसान पहुंचेगा. उन्होंने कहा कि गेहूं के तने भी ओला की मार से टूट कर गिर जायेंगे. खलिहान में भी दौनी के लिए चना, मसूर आदि रबी फसल रखी हुई है. बारिश के कारण मसूर काले पड़ जायेंगे. साथ ही भूसा (जानवरों का चारा ) भी बर्बाद हो जायेगा. वहीं, आम में लगे मंजर पूरी तरह से झड़ जायेंगे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

