14.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

रफीगंज में राहुल-तेजस्वी के काफिले को रोका, लोगों ने स्थानीय विधायक का किया विरोध

वोटर अधिकार यात्रा पर निकले कांग्रेस नेता राहुल गांधी और बिहार विधानसभा के नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव के काफिले को रफीगंज में उस वक्त रोक दिया गया

औरंगाबाद/रफीगंज. वोटर अधिकार यात्रा पर निकले कांग्रेस नेता राहुल गांधी और बिहार विधानसभा के नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव के काफिले को रफीगंज में उस वक्त रोक दिया गया, जब रफीगंज से गयाजी की ओर बढ़ रहा था. सैकड़ों की संख्या में आम लोग सड़क पर उतर आये और राहुल गांधी तथा तेजस्वी के काफिले को रोक दिया. हालांकि कांग्रेस नेता राहुल गांधी और नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव की गाड़ी आगे निकल चुकी थी. काफिले में शामिल स्थानीय राजद के विधायक मो नेहालुद्दीन की गाड़ी को लोगों ने रूकवा दिया और विरोध करना शुरू कर दिया. रफीगंज के स्थानीय विधायक मो नेहालुद्दीन की गाड़ी के पीछे राहुल-तेजस्वी के काफिले में शामिल दर्जनों गाड़ियां फंस गयी. जो गाड़ियां फंसी उस पर महागठबंधन के घटक दलों के कई विधायक व अन्य जनप्रतिनिधि बैठे थे. गाड़ियों के साथ समर्थकों का हुजूम भी था. इस दौरान स्थानीय विधायक मो नेहालुद्दीन को आम लोगों का आक्रोश का सामना भी करना पड़ा. लोगों ने न सिर्फ उनके विरोध में नारे लगाये, बल्कि उन्हें अपशब्द भी कह दिया और अभद्र व्यवहार भी किया. हालांकि, उनके साथ रहे समर्थकों व सुरक्षा बलों ने स्थिति को संभाला और आक्रोशितों को समझाने का असफल प्रयास किया. यह विरोध उन्हें रफीगंज-गयाजी रोड में गोरडीहा गांव के समीप व कुंवर बिगहा मोड़ के समीप झेलना पड़ा. कहा जा रहा है कि जिन लोगों द्वारा काफिले के बीच में उनकी गाड़ी का घेराव किय गया उसमें राजद समर्थक ही थे. हालांकि, विधायक को घिरता देख सुरक्षा में लगी पुलिस तुरंत वहां पहुंची और स्थिति को नियंत्रित किया. कुंवर बिगहा गांव में रोड नहीं बनने से स्थानीय ग्रामीण नाराज थे और विधायक का घेराव करते हुए रोड बनाने की मांग कर रहे थे. रोड नहीं तो वोट नहीं जैसे नारे भी लगाये गये. उक्त विधायक पर लोगों ने चुनाव जीतने के बाद क्षेत्र से गायब रहने और फोन तक रीसिव नहीं करने का आरोप लगाया. रोड शो के बाद अब इसका वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. लोग तरह-तरह की बातें कर रहे है. इधर, इस मामले में रफीगंज विधायक मो नेहालुद्दीन ने कहा कि कुछ विरोधियों द्वारा विरोध कराने के लिए किराये पर बच्चों को हायर किया गया था. वे 20 साल से राजनीति कर रहे है. रोड नहीं तो वोट नहीं का नारा लगाने वालों को पता होना चाहिए कि सड़क के लिए उन्हेंने तत्परता से काम किया. सरकार हमारी नहीं है. हालांकि, वायरल वीडियो की पुष्टि प्रभात खबर नहीं करता है.

देव में राजद समर्थकों ने कांग्रेस विधायक के खिलाफ लगाये नारे

जिले में राहुल गांधी और तेजस्वी के वोटर अधिकार यात्रा के दौरान दो ऐसे मामले सामने आये हैं जहां लोगों ने स्थानीय विधायकों का विरोध जताया है. देव मंदिर में पूजा अर्चना कर निकलने के बाद राहुल गांधी और तेजस्वी का काफिला आगे बढ़ा तो लोगों ने देव में ही स्थानीय विधायक के खिलाफ नारे लगाये.

राज्यसभा सांसद व विधायक के भिड़े गार्ड

सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. उसमें कुछ लोग एक गाड़ी में सवार लोगों के साथ मारपीट कर रहे है. दावा किया गया कि राजद के राज्यसभा सांसद संजय यादव और उनके गार्ड द्वारा नवीनगर विधायक विजय कुमार सिंह उर्फ डब्लू सिंह के गार्ड की पिटाई की गयी. हालांकि, उस गाड़ी में विधायक डब्लू सिंह नहीं थे. वैसे विवाद काफिले में साइड लेने को लेकर हुआ था. हालांकि, नवीनगर विधायक डब्लू सिंह ने ऐसी बातों से इंकार किया है. उन्होंने कहा कि उनके और राज्यसभा सांसद के गार्ड के बीच कहासुनी हुई, जिसके बाद सांसद ने खुद सुरक्षा कर्मियों को समझा-बुझाकर शांत कराया. इधर, वायरल वीडियो की पुष्टि प्रभात खबर नहीं करता है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel