एनएच 139 को फोरलेन बनाने में सरकार तत्पर, डीपीआर पर हो रहा काम
औरंगाबाद कार्यालय. बिहार में एनडीए मजबूत है और एकजुट है. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व में बिहार का विकास हो रहा है. महागठबंधन को आगामी विधानसभा चुनाव में महा हार का सामना करना पड़ेगा. वैसे राहुल और तेजस्वी की बिहार में फ्लॉप यात्रा चल रही है. कुर्सियां खाली रह रही है. किराये पर भीड़ लगाने की कोशिश की गयी. उत्तर प्रदेश से बसों में भरकर लोगों को लाया जा रहा है, लेकिन जनता उनके इरादे को ध्वस्त कर रही है. ये बातें औरंगाबाद के जिला अतिथि गृह में आयोजित प्रेसवार्ता में पूर्व केंद्रीय मंत्री व भजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता मो शाहनवाज हुसैन ने कही. उन्होंने कहा कि कांग्रेस नेता राहुल गांधी व राजद नेता तेजस्वी प्रसाद यादव जिस स्थान पर जाते है उस स्थान का नाम भी भूल जाते है. रमेश चौक को शंकर चौक बताते है. देव सूर्य मंदिर को देवकुंड बताते हैं. भगवान श्रीराम को नकारने वाले मंदिर में भगवान का दर्शन कर रहे है. वोट चोरी का आरोप लगाने वाले को जनता समझ चुकी है. बहुत जल्द जवाब देने वाली है. राहुल गांधी व तेजस्वी यादव ने भाषा की मर्यादा को लांघ दी. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को चूना-खैनी की तरह रगड़ने की बात कही. इसी से समझा जा सकता है कि उनकी मानसिकता क्या है. जहां-जहां चुनाव कांग्रेस जीतती है वहां उनके लिए बेहतर साबित होता है और जहां हार जाते है वहां इवीएम को दोषी ठहराते है. चुनाव आयोग पर सवाल खड़ा करते है. बिहार विधानसभा चुनाव में कांग्रेस पार्टी जीरो पर आउट होगी, जबकि तेजस्वी 21 सीट पर सिमटकर रह जायेंगे. लालटेन का जमाना खत्म हो गया. 20 वर्षों में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने बिहार की तस्वीर और तकदीर बदल दी है. आंबेडकर की फोटो के सामने पैर रखने वाले दलित-महादलित की राजनीति कर रहे है यह शोभा नहीं देती. जहां-जहां राहुल –तेजस्वी की यात्रा जायेगी वहां-वहां हम पोल खोलते जायेंगे.औरंगाबाद का भी तेजी से हो रहा विकास
मो शाहनवाज हुसैन ने कहा कि औरंगाबाद के नवीनगर में 2400 मेगावाट की बिजली परियोजना लग रही है, जो देश का सबसे बड़ा पावर प्लांट होगा. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इसका शिलान्यास किया था. औरंगाबाद-बिहटा रेल परियोजना का भी कार्य तेजी से होगा. इसके लिए सरकार ने फंड जारी किया है. एनएच 139 को फोरलेन बनाने के लिए डीपीआर पर काम चल रहा है. राष्ट्रीय प्रवक्ता ने बिहार और औरंगाबाद से संबंधित कई विकास योजनाओं को गिनाया. प्रेस वार्ता में औरंगाबाद के पूर्व सांसद सुशील कुमार सिंह, पूर्व एमएलसी राजन सिंह, प्रदेश कार्यसमिति सदस्य गोपाल शरण सिंह, आशुतोष कुमार, जिलाध्यक्ष विजेंद्र चंद्रवंशी, जिला महामंत्री सतीश कुमार सिंह, जिला प्रवक्ता उज्जवल सिंह, धर्मेंद्र शर्मा, कवि सिंह, भाजयुमो जिलाध्यक्ष विकास सिंह, रामविलास सिंह, कमला सिंह, जुलेखा खातून, अशोक सिंह, मीडिया प्रभारी मितेंद्र सिंह आदि मौजूद थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

