शनिवार को डीएम-एसपी समेत अन्य अधिकारियों ने लिया जायजा
अंबा. वोटर अधिकार यात्रा के दौरान सांसद व कांग्रेस के शीर्ष नेता राहुल गांधी आज कुटुंबा प्रखंड अंतर्गत बभंडीह खेल मैदान में प्रवास करेंगे. राहुल गांधी के साथ पूर्व उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव सहित महागठबंधन के घटक दल राजद व माले के कई राष्ट्रीय स्तर के नेता भी शामिल रहेंगे. इसके लिए युद्ध स्तर पर तैयारी की जा रही है. कांग्रेस एवं राजद के अलावे महागठबंधन के सभी घटक दलों के प्रखंड से लेकर जिला एवं प्रदेश स्तर तक के कार्यकर्ता व नेता कार्यक्रम की तैयारी में जुटे हैं. बभंडीह खेल मैदान का बैरिकेडिंग किया गया. इसके साथ ही विश्राम को लेकर सभी आवश्यक तैयारियां की जा रही है. कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष सह कुटुंबा विधायक राजेश कुमार ने बताया कि रविवार व सोमवार को औरंगाबाद जिले में वोटर अधिकार यात्रा सुनिश्चित है. यात्रा में सांसद व कांग्रेस के शीर्ष नेता राहुल गांधी, पूर्व उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव समेत महागठबंधन के घटक दल राजद व माले के कई राष्ट्रीय स्तर के नेता शामिल होंगे. प्रदेश अध्यक्ष ने बताया कि यात्रा 17 अगस्त को जिले के नवीननगर विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत बारुण पहुंचेगी. इसके उपरांत सात बजे संध्या में औरंगाबाद में सभा का आयोजन किया गया है तथा रात्रि में कुटुंबा विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत बभंडीह में विश्राम होगा. इसके साथ ही 18 अगस्त को आठ बजे बभंडीह से यात्रा की शुरुआत होगी. अंबा मुख्य चौक से देव रोड होते हुए यात्रा देव पहुंचेगी, जहां भगवान भास्कर के दर्शन पूजन के उपरांत देव मोड़ एवं शिवगंज होते हुए रफीगंज तक यात्रा तय किया गया है. अंबा में सुप्रसिद्ध मां सतबहिनी मंदिर का भी दर्शन पूजन किया जा सकता है.तैयारी में जुटे दिखे सांसद व पूर्व मंत्री
देश एवं राज्य के शीर्ष नेता के आगमन को लेकर स्थानीय कार्यकर्ता जुटे हैं. वहीं तैयारी में किसी तरह की चूक ना रह जाये, इसके लिए स्थानीय सांसद अभय कुशवाहा व पूर्व मंत्री डॉ सुरेश पासवान आदि कई वरीय नेता भी शनिवार को तैयारी का जायजा लेते रहे. बभंडीह खेल मैदान में नेताओं को रोकने के लिए 32 कंटेनर लगाये गये हैं, जिसमें सभी तरह की व्यवस्था की गयी है. इसके अलावे कई अन्य नेताओं को भी रुकने की व्यवस्था है. टेंट पंडाल लगाये जा रहे हैं. जगह-जगह पर तोरण द्वार बनाए जा रहे हैं. प्रखंड प्रमुख धर्मेंद्र कुमार, कांग्रेस अनुसूचित जाति प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष अजय राम, उदय उज्जवल, मुखिया सरून पासवान, कांग्रेस प्रखंड अध्यक्ष नीलम सिंह, राजद प्रखंड अध्यक्ष सतनारायण शर्मा आदि तैयारी में जुटे दिखे.सुरक्षा व्यवस्था को लेकर हर बिंदु पर डीएम एसपी ने लिया जायगा
कार्यक्रम के दौरान सुरक्षा व्यवस्था पूरी तरह चुस्त दुरुस्त रहेगी. इसके लिए जिलाधिकारी श्रीकांत शास्त्री व पुलिस अधीक्षक अंबरीश राहुल ने बभंडीह खेल मैदान पहुंचकर जायजा लिया. इस क्रम में एसडीओ संतन कुमार सिंह, एसडीपीओ संजय कुमार पांडेय, मुख्यालय डीएसपी समेत जिले के कई अधिकारी मौजूद रहे. डीएम व एसपी ने सुरक्षा को लेकर हर बिंदुओं पर जायजा लिया. इस क्रम में सांसद व पूर्व मंत्री समेत तैयारी में जुटे कार्यकर्ताओं से विचार विमर्श किया. डीएम व एसपी ने सुरक्षा को लेकर जगह-जगह पर बैरिकेडिंग करने की बात कही.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

