विवेकानंद स्कूल में वन महोत्सव आयोजित औरंगाबाद कार्यालय. गुरुवार को विवेकानंद वीआइपी स्कूल में वन महोत्सव के अवसर पर कार्यक्रम आयोजित किया गया. सुबह की प्रार्थना सभा में निदेशक डॉ शंभू शरण सिंह ने छात्रों को संबोधित करते हुए पौधों का महत्व बताया और कहा कि वन महोत्सव भारत में हर साल जुलाई के पहले सप्ताह में मनाया जाता है. यह पेड़ लगाने को समर्पित पर्व है. पारिस्थितिक सद्भाव को बनाये रखने और पारिस्थितिक अखंडता सुनिश्चित करने में पेड़ों तथा जंगलों के महत्व को उजागर करने के लिए यह समर्पित है. वन महोत्सव सप्ताह के दौरान जलवायु परिवर्तन को रोकने के लिए वनों और पेड़ों की कीमत के बारे में जागरूकता बढ़ाने के लिए कई जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किये जाते हैं. उन्होंने कहा कि पर्यावरण संरक्षण के लिए समर्पित इस महोत्सव का ध्येय पर्यावरणीय जागरूकता बढ़ाने की है, जिसमें मिट्टी के कटाव को कम कर उसकी क्षमता बढ़ाने, स्वच्छ हवा, पानी व जैव विविधता का समर्थन करना शामिल है. उन्होंने औरंगाबाद वन विभाग के प्रति भी आभार जताया की पर्यावरण संरक्षण की दिशा में उठाये गये ठोस कदम में विवेकानंद वीआइपी स्कूल को भी शामिल किया है. जिला वन पदाधिकारी रुचि सिंह व क्षेत्रीय वन पदाधिकारी मनोज मिश्रा ने आम, अमरूद, सागवान, महोगनी सहित विविध प्रकार के पौधे विद्यालय को उपलब्ध कराये हैं, जिसे विद्यालय परिवार के सहयोग से विविध स्थानों पर रोपण कर वहां के लोगों द्वारा इसे संरक्षित करने का प्रावधान किया जायेगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

