रफीगंज.
रफीगंज में आंबेडकर जयंती को लेकर आंबेडकर विचार मंच के तत्वावधान में नगर पंचायत के पूर्व उपाध्यक्ष हरेंद्र कुमार की अध्यक्षता में तैयारी बैठक हुई. बताया गया कि सोमवार को भव्य झांकी निकाली जायेगी. आंबेडकर जयंती मनाने के लिए सभी प्रतिनिधि ने अपने-अपने क्षेत्र से शांति पूर्ण ढंग से भव्य झांकी लाने के लिए सहमत हुए. अध्यक्ष हरेंद्र कुमार ने सभी पंचायतों से आंबेडकर की झांकी को शांति ढंग से लाने को कहा. यह भी कहा कि कार्यक्रम को सफल बनाने के लिये लगातार बैठके की जा रही थी. मौके पर पूर्व मुखिया भोला चौधरी, राजद जिला महासचिव रणविजय यादव, पूर्व जिला परिषद दीनानाथ विश्वकर्मा, जिला पार्षद विकाश कुमार, राजेंद्र कुमार राकेश, सुरेंद्र पासवान, सुनील कुमार दीप, रामाशीष दास, अशोक पासवान,शिक्षक शत्रुघ्न यादव, विनोद कुमार, अशोक दास, डीके यादव, राजेंद्र कुमार राकेश, इंदल कुमार, कमलदेव कुमार, संजय आंबेडकर, अरूण कुमार, धर्मेंद्र दास, विजय चौधरी, सुरेंद्र प्रसाद, नागदेव राम, धर्मेंद्र रजक आदि शामिल थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

