हसपुरा में 39 जगहों पर रखा गया तजिया हसपुरा. मुहर्रम त्योहार के 10वीं तारीख को ताजिया विसर्जन के दौरान किसी तरह की गड़बड़ी नहीं हो, इसको लेकर थानाध्यक्ष दिनेश कुमार, बीडीओ प्रदीप कुमार चौधरी सहित सभी पदाधिकारी पूरी तरह प्रखंड क्षेत्र मुस्तैद देखे गये. बीडीओ प्रदीप कुमार चौधरी ने बताया कि प्रखंड क्षेत्र की सभी संवेदनशील जगहों पर मजिस्ट्रेट के साथ पुलिस बल तैनात हैं. हसपुरा बाजार, अमझरशरीफ, नरसंन, हलीमचक, पीरू, रघुनाथपुर, तेतराही, कोईलवां , रामपुर कैथी, सिहाड़ी, खुटहन, चहुंटा समेत विभिन्न जगहों पर भारी संख्या में पुलिस की तैनाती की गयी है. थानाध्यक्ष दिनेश कुमार ने बताया कि कुल 39 जगहों पर ताजिया रखा गया है. मुहर्रम कमेटी के सदस्यों को स्पष्ट निर्देश दिया गया है कि लाइसेंस में दिये गये रूट चार्ट के अनुसार ही जुलूस निकाला जायेगा. उन्होंने कहा कि जुलूस में गड़बड़ी फैलाने वाले असामाजिक तत्व के लोगों पर पुलिस की कार्रवाई होगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

