21.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

ओबरा में पुलिस ने विवाहिता का शव किया बरामद, परिजनों ने ससुराल वालों पर लगाया हत्या का आरोप

पिछले साल दिसंबर में हुई थी शादी, दहेज के लिए किया जाता था प्रताड़ित

ओबरा. ओबरा थाना क्षेत्र के शहरी इलाके यानी रथदुर्गा मुहल्ले में एक विवाहिता को दहेज के लिए गला दबाकर हत्या किये जाने का मामला प्रकाश में आया है. पुलिस ने बुधवार की दोपहर उक्त विवाहिता का शव बरामद किया है. मृतका की पहचान मनीष गुप्ता की पत्नी जूली गुप्ता के रूप में की गयी है. मृतका के परिजनों ने ससुराल वालों पर गला दबाकर हत्या करने का आरोप लगाया है. इधर, घटना की सूचना मिलते ही थानाध्यक्ष नीतीश कुमार, पुलिस पदाधिकारी दीपक कुमार दल बल के साथ पहुंचे और शव को बरामद कर परिजनों से पूछताछ की. इसके बाद शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया. मृतका के पिता दाउदनगर थाना क्षेत्र के अरई गांव निवासी संतोष गुप्ता ने ससुराल पक्ष पर आरोप लगाते हुए कहा कि उनकी पुत्री की गला दबाकर हत्या की गयी है. उन्होंने पिछले वर्ष दिसंबर में ओबरा रथ दुर्गा निवासी बिंदू गुप्ता के पुत्र मनीष गुप्ता उर्फ गोलू के साथ अवश्यकता अनुसार उपहार देकर बेटी की शादी की थी. जब से वह ससुराल गयी है, तब से उसे दहेज के लिए प्रताड़ित किया जाने लगा. उसके साथ मारपीट की जा रही थी. ससुराल पक्ष द्वारा चार पहिया वाहन की मांग की जा रही थी. पुत्री मांग का विरोध करती थी. कई दिनों से पुत्री द्वारा फोन पर सूचना दी जा रही थी कि ससुराल पक्ष द्वारा मारपीट किया जा रहा है. उसे लेकर जाएं, लेकिन पुत्री को समझा–बुझाकर शांत कराया. इस बीच ससुराल वालों ने दहेज के लिए उनकी बेटी की गला दबाकर हत्या कर दी गयी. थानाध्यक्ष नीतीश कुमार ने बताया कि शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. ससुराल पक्ष से पूछताछ की जा रही है. आवेदन के आलोक में कार्रवाई की जायेगी. इधर, ससुराल वालों से पक्ष जानने का प्रयास किया गया, लेकिन संपर्क नहीं हो सका.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel