दाउदनगर. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के बिक्रमगंज में आयोजित सभा में शामिल होने के लिए दाउदनगर होते हुए काफी वाहनों से लोग रवाना हुए. प्रधानमंत्री के कार्यक्रम को लेकर दाउदनगर में जगह-जगह पर पुलिस बल की तैनाती की गयी. कई स्थानों पर ड्रॉप गेट बनाये गये थे. तरारी ओवरब्रिज के पास से लेकर सोन पुल तक कई स्थानों पर ड्रॉप गेट बनाते हुए दंडाधिकारी एवं पुलिस पदाधिकारी के नेतृत्व में पुलिस बल की तैनाती की गयी थी. बीडीओ मो जफर इमाम एवं थानाध्यक्ष विकास कुमार लगातार भ्रमण कर रहे थे. दाउदनगर-औरंगाबाद मुख्य पथ स्थित तरारी ओवरब्रिज से लेकर शहीद प्रमोद सिंह चौक होते हुए सोन पुल तक जगह-जगह पर पुलिस बल तैनात थी और पुलिस द्वारा गश्ती की जा रही थी. एसडीपीओ कुमार ऋषिराज ने भी निरीक्षण किया और आवश्यक दिशा-निर्देश दिये. सूत्रों से पता चला कि एसपी अंबरीश राहुल भी काफी देर तक दाउदनगर में मौजूद रहे. यानी, यातायात संचालन व विधि-व्यवस्था को लेकर प्रशासन द्वारा पर्याप्त व्यवस्था की गयी थी. वहीं, सुबह से ही प्रधानमंत्री की सभा में शामिल होने के लिए वाहनों से लोग रवाना हो रहे थे. खास कर, औरंगाबाद जिले के विभिन्न प्रखंडों से जीविका दीदीयां बसों से कार्यक्रम स्थल की ओर जा रही थीं. काफी संख्या में बसें सोन पुल होते हुए बिक्रमगंज गयी. जीविका दीदीयों के लिए पेयजल और नाश्ता का डब्बा शहीद प्रमोद सिंह चौक के पास जीविका द्वारा प्रदान किया जा रहा था. इसके अलावे छोटे-बड़े वाहनों से प्रधानमंत्री की सभा में शामिल होने के लिए एनडीए नेता एवं आम लोगों की भीड़ भी बिक्रमगंज के लिए रवाना होती दिखी. एनडीए के कई नेता दाउदनगर होते हुए ही बिक्रमगंज गये. दाउदनगर शहर एवं ग्रामीण क्षेत्रों से काफी संख्या में एनडीए समर्थक एवं आम लोग भी छोटे-बड़े वाहनों से बिक्रमगंज गये. प्रधानमंत्री की सभा को लेकर भीषण गर्मी के बावजूद लोगों में गजब का उत्साह देखने को मिल रहा था.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है