मारपीट के आरोपितों की गिरफ्तारी नहीं होने से भड़का आक्रोश कहा-पुलिस आरोपितों को नहीं कर रही गिरफ्तार प्रतिनिधि, औरंगाबाद ग्रामीण. शहर के मदरसा रोड स्थित ठाकुर राजनाथ सिंह कॉम्प्लेक्स में हुई मारपीट के आरोपितों को गिरफ्तार नहीं किये जाने से एक पक्ष के लोगों में आक्रोश बढ़ रहा है. घटना के चार दिन बीत जाने के बावजूद पुलिस द्वारा अभी तक आरोपितों की गिरफ्तारी नहीं की गयी है. मारपीट की घटना में नामजद आरोपित व घटना को अंजाम देने वाले मास्टरमाइंड की गिरफ्तारी न होने से लोगों में आक्रोश व्याप्त है. ज्ञात हो कि तीन जुलाई को मारपीट की घटना में चार दुकानदार मृत्युंजय सिंह, मनोज सिंह, कृष्णा सिंह एवं बिट्टू सिंह गंभीर रूप से जख्मी हो गये थे. इधर, आरोपितों की गिरफ्तारी के लिए रविवार को शहर के सत्येंद्र नगर में लोगों ने प्रदर्शन किया और पुलिस प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. मारपीट की घटना में जख्मी सत्येंद्र नगर निवासी मृत्युंजय सिंह ने बताया कि घटना के बाद से शहर के लोग बेहद आक्रोशित हैं. पुलिस द्वारा आरोपितों की गिरफ्तारी नहीं किये जाने के कारण आक्रोश कभी भी विकराल रूप ले सकता है. प्रशासन द्वारा घटना को हल्के में लिया जा रहा है. उन्होंने बताया कि घटना का मास्टर माइंड प्रतिदिन घटना में शामिल लोगों से बात कर रहा है. इसके बावजूद भी पुलिस उसकी गिरफ्तारी नहीं कर रही है, जो बेहद ही गंभीर विषय है. उन्होंने दुकानदारों की सुरक्षा की मांग जिला प्रशासन से की है. मुखिया संघ के अध्यक्ष सुजीत कुमार सिंह ने कहा कि दंगा में निर्दोष होने के बाद भी पुलिस ने उनके घर पर इश्तेहार चिपकाया है. उन्हें आत्मसमर्पण कर जेल जाना पड़ा. आज ऐसी कौन सी मजबूरी हो गयी कि पुलिस के हाथ आरोपितों के गिरेबान तक नहीं पहुंच रहे हैं. इस मामले में पुलिस प्रशासन की उदासीनता से सत्येंद्र नगर के साथ-साथ कई मुहल्ले के लोग बेहद आक्रोश में है. पुलिस को संज्ञान लेने की जरूरत सत्येंद्र नगर स्थित रामनवमी समिति के संयोजक व युवा नेता शशांक शेखर उर्फ आशु ने कहा कि जिस वक्त मारपीट की घटना हुई, उस वक्त दूसरे पक्ष के एक भी व्यक्ति ने जख्मियों का बचाव नहीं किया. पुलिस को इस पर संज्ञान लेने की जरूरत है. इतना ही नहीं, पुलिस अविलंब कार्रवाई करते हुए सभी दुकानदारों को सुरक्षा प्रदान करें. प्रमोद कुमार सिंह ने कहा कि जिला प्रशासन सहनशीलता की परीक्षा नहीं लें. अविलंब आरोपितों की गिरफ्तारी करें.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

