औरंगाबाद ग्रामीण. बारुण थाना क्षेत्र के धनौती गांव में मकान निर्माण के लिए सेंटरिंग का सामान मांगने को लेकर दो पक्षों के बीच मारपीट की घटना हुई. इस घटना में एक व्यक्ति गंभीर रूप से जख्मी हो गया. जख्मी की पहचान उक्त गांव निवासी रामजी कुमार सिंह के रूप में हुई है. मारपीट के दौरान पड़ोसी द्वारा रामजी सिंह के पास रहे कुछ रुपये छिनतई का भी मामला प्रकाश में आया है. सदर अस्पताल में इलाज के दौरान जख्मी रामजी सिंह के परिजनों ने बताया कि गांव में ही रामजी सिंह द्वारा मकान का निर्माण कराया जा रहा था. छत ढलाई के लिए उसने सेंटरिंग का सामान भाड़ा पर मांगा रखा था. गांव में भी पड़ोसी के मकान का निर्माण कराया जा रहा था. जब पड़ोसी को सेंटरिंग के सामान की जरूरत पड़ी, तो उसने रामजी सिंह से मांग कर सेंटरिंग सामान ले गया. जब रंजीत सिंह को सेंटरिंग का सामान वापस लौटाना था तो वह पड़ोसी के पास सेंटरिंग का सामान मांगने गया, लेकिन पड़ोसी ने मना कर दिया. इसी बात को लेकर दोनों के बीच बहसबाजी शुरू हो गयी. मामला धीरे-धीरे तूल पकड़ लिया. आवेश में पड़ोसी ने रामजी सिंह पर लाठी-डंडे से हमला कर दिया, जिससे वह गंभीर रूप से जख्मी हो गया. सिर में गंभीर चोट लगने के कारण रामजी सिंह घटनास्थल पर ही अचेत हो गया. जब घटना की जानकारी परिजनों को मिली तो परिजन आनन-फानन में घटनास्थल पर पहुंचे और उसे इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बारुण पहुंचाया, जहां से डॉक्टरों ने प्राथमिक उपचार के बाद गंभीर स्थिति में सदर अस्पताल रेफर कर दिया. सदर अस्पताल में इलाज के दौरान रामजी सिंह ने पड़ोसी पर मारपीट के दौरान 20 हजार रुपये छिनतई का भी आरोप लगाया है. उसने बताया कि सेंटरिंग मालिक को पैसा देने के लिए रखा था. फिलहाल घटना की सूचना बारुण थाने की पुलिस को दी गयी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है