22.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

एक बच्चे की हालत गंभीर, मगध मेडिकल में चल रहा उपचार

एक बच्चे की हालत बेहद गंभीर है और उसका उपचार मगध मेडिकल अस्पताल, गया में चल रहा है

प्रतिनिधि, औरंगाबाद/रफीगंज औरंगाबाद जिले के रफीगंज में पति से झगड़ा कर पत्नी ने चार बच्चों के साथ जहर खा लिया, जिससे पत्नी और तीन बच्चों की मौत हो गयी. एक बच्चे की हालत बेहद गंभीर है और उसका उपचार मगध मेडिकल अस्पताल, गया में चल रहा है. यह घटना रफीगंज स्टेशन पर हुई है. मृतकों में बंदेया थाना क्षेत्र के झिकटिया गांव निवासी रवि बिंद की 40 वर्षीय पत्नी सोनिया देवी, पांच वर्षीय बेटी सूर्यमणि कुमारी, तीन वर्षीय बेटी राधा कुमारी, एक वर्षीय बेटी शिवानी शामिल हैं. छह साल के रितेश कुमार की हालत गंभीर बनी हुई है और उसका इलाज मगध मेडिकल कॉलेज, गया में चल रहा है. मंगलवार की रात पति व पत्नी के बीच किसी बात को लेकर बहस हुई. बुधवार की सुबह पति मजदूरी करने चला गया. इधर, झगड़े से आवेश में रही पत्नी चार बच्चों के साथ घर से अपने मायका नालंदा जिले के खोदायगंज स्थित रसूली बिगहा जाने के लिए निकल गयी. सबसे पहले वह रफीगंज बाजार पहुंची और किसी दुकान से जहरीला पदार्थ खरीदा. फिर स्टेशन पर पहुंची. स्टेशन परिसर में ही वह उधेड़बुन में लगी रही. अचानक पास में रहे जहर को निकाला और फिर एक-एक कर चारों बच्चों को खिला दिया. खुद भी खा ली. जब पांचों की स्थिति गंभीर हुई और आसपास रहे लोगों को कुछ संदेह हुआ, तो आरपीएफ को सूचना दी गयी. आनन-फानन में सभी को इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया. इलाज के दौरान सूर्यमणि, राधा व शिवानी की मौत हो गयी. महिला सोनिया देवी व पुत्र रितेश को गंभीर हालत में डॉक्टरों ने सदर अस्पताल रेफर कर दिया. सदर अस्पताल में सोनिया की मौत हो गयी. सदर अस्पताल से रितेश को गया रेफर कर दिया गया. इधर, एसपी अंबरीश राहुल ने बताया कि पति-पत्नी के बीच झगड़े की वजह से एक महिला ने चार बच्चों के साथ विषैला पदार्थ ग्रहण कर लिया. महिला और उसके तीन बच्चों की मौत हो गयी है. एफएसएल की टीम द्वारा साक्ष्य संकलन किया गया. पोस्टमार्टम की प्रक्रिया पूरी होने के बाद शव परिजनों के हवाले कर दिया गया है. पुलिस मामले की छानबीन कर रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel