14.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

धान खरीद में कोताही बर्दाश्त नहीं : मंत्री

सहकारिता मंत्री ने की पदाधिकारियों के साथ धान खरीद की समीक्षा, दिये निर्देश

सहकारिता मंत्री ने की पदाधिकारियों के साथ धान खरीद की समीक्षा, दिये निर्देश औरंगाबाद शहर. सूबे के सहकारिता मंत्री डॉ प्रमोद कुमार सोमवार को जिला मुख्यालय पहुंचे और जिले में जारी धान खरीद की समीक्षा की. उन्होंने सख्त निर्देश दिया कि धान खरीद में किसी भी स्तर से कोताही बर्दाश्त नहीं की जायेगी. संबंधित पदाधिकारियों के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई की जायेगी. सहकारिता मंत्री ने दानी बिगहा स्थित सर्किट हाउस में खरीफ विपणन वर्ष 2025-26 अंतर्गत धान खरीद की समीक्षा बैठक की. बैठक में जिला सहकारिता पदाधिकारी मनोज कुमार चौधरी, जिला सहकारिता बैंक के प्रबंध निदेशक सौरभ किशोर, जिला अंकेक्षण पदाधिकारी सहयोग समितियां, के अतिरिक्त सहकारिता विभाग के सभी सहकारिता प्रसार पदाधिकारी उपस्थित थे. सबसे पहले मंत्री का स्वागत सभी पदाधिकारियों द्वारा किया गया. इसके उपरांत समीक्षा बैठक शुरू हुई. सहकारिता मंत्री ने प्रखंडवार धान खरीद की समीक्षा की. उन्होंने सभी चयनित पैक्सों को क्रियाशील करने का निर्देश दिया. कहा कि किसानों को धान बेचने में किसी भी तरह की परेशानी नहीं होनी चाहिए. निर्धारित समर्थन मूल्य पर किसानों का धान खरीदें. जिन पैक्सों का चयन हुआ है, वे मुस्तैदी से धान अधिप्राप्ति करें. मंत्री ने बैठक के दौरान अक्रियाशील पैक्सों के बारे में भी जानकारी ली. उन्होंने ऐसे पैक्सों को क्रियाशील पैक्सों के साथ टैगिंग करने का निर्देश दिया, ताकि सभी पंचायत के किसानों से धान की खरीद हो सके. इसके अलावा सहकारिता मंत्री ने राईस मिलों के साथ पैक्सों को संबद्ध करने का कार्य अविलंब संपादित करने का निर्देश जिला सहकारिता पदाधिकारी को दिया. उन्होंने कहा कि धान अधिप्राप्ति में तेजी लायें और निर्धारित लक्ष्य हासिल करें. सभी इच्छुक किसानों का धान क्रय सुनिश्चित करने का भी निर्देश दिया गया. सभी पदाधिकारियों को क्षेत्र में रहकर किसानों से संपर्क करने एवं विभागीय निर्देशानुसार गोदामों का सत्यापन करने का भी निर्देश दिया. मंत्री ने कड़ी चेतावनी दी कि धान खरीद में किसी भी प्रकार की कोताही सरकार बर्दाश्त नहीं करेगी और ऐसा पाये जाने पर नियमानुसार दोषियों के विरूद्ध कठोर कार्रवाई की जायेेेेेेेेेेेेेेेेेेेेेेेेेेेेेेेेेेेेेेेेेेेेेेेेेेेेेेेेेेेेेेेेेेेेेेेेेेेेेेेेेेेेेेेेेेेेेेेेेेेेेेेगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel