आग की लपटों से खटाल में बंधे दो पशु झुलस गये औरंगाबाद शहर. शहर के ब्लॉक मोड़ के समीप सोमवार की रात असामाजिक तत्वों ने एक होटल व खटाल में आग लगा दी. अगलगी की इस घटना में एक महिला झुलस गयी और बाइक व स्कूटी आग की चपेट में आ गयी. घटना सोमवार की रात दो बजे की बतायी जा रही है. जानकारी के अनुसार ओबरा के मनोरा वाजितपुर निवासी शिवकुमार सिंह अपने परिवार के साथ ब्लॉक मोड़ के समीप रहकर होटल व खटाल चलाते थे. रात दो बजे कुछ लोग बोतल में पेट्रोल भरकर आए और खटाल में छिड़ककर आग लगा दी. देखते ही देखते पूरी खटाल आग की लपटों में घिर गयी. आग की भयावहता इतनी थी कि खटाल में बंधे दो पशु झुलस गये. वहीं, शिवकुमार सिंह की पत्नी मनिता देवी आग की चपेट में आने से झुलस गयी, जिससे उनका हाथ जल गया. शिवकुमार का पूरा परिवार उसी होटल में ही रहता था. परिजनों ने किसी तरह उन्हें बचाया, लेकिन तब तक खटाल पूरी तरह खाक हो चुकी थी. आग इतनी तेजी से फैली कि पास में खड़ी उनकी बाइक व स्कूटी भी जल गयी. गनीमत रही कि बगल में लगा ट्रांसफॉर्मर आग की चपेट में नहीं आयी. हालांकि, लपटें ट्रांसफॉर्मर के नजदीक तक पहुंच गयी थी. बताया जाता है कि शिवकुमार सिंह खटाल के साथ ही छोटा होटल भी चलाते थे, जिसमें चाय और नमकीन की व्यवस्था रहती थी. अगलगी में सारी सामग्री जलकर राख हो गयी. इस घटना से परिवार पर आर्थिक संकट गहरा गया है. घटना की सूचना तुरंत स्थानीय थाने को दी गई, जिसके बाद पुलिस ने मौके पर पहुंची. पीड़ित परिवार ने प्रशासन से मुआवजा और सुरक्षा की मांग की है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

