ePaper

मध्यस्थता समय की आवश्यकता, लोगों को करें जागरूक : प्रधान न्यायाधीश

20 Jan, 2026 6:03 pm
विज्ञापन
मध्यस्थता समय की आवश्यकता, लोगों को करें जागरूक : प्रधान न्यायाधीश

मध्यस्थता राष्ट्र के नाम 2.0 के तहत लगेगा विशेष अभियान, निबटाये जायेंगे वाद

विज्ञापन

मध्यस्थता राष्ट्र के नाम 2.0 के तहत लगेगा विशेष अभियान, निबटाये जायेंगे वाद औरंगाबाद शहर. परिवार न्यायालय के प्रधान न्यायाधीश सह मध्यस्थता निगरानी एवं पर्यवेक्षी समिति के अध्यक्ष अरुण कुमार के नेतृत्व में बैठक का आयोजन किया गया. इस समिति में सदस्य के रूप में लोक अभियोजक पुष्कर अग्रवाल, सरकारी अधिवक्ता बिरजा प्रसाद सिंह, विधि संघ के अध्यक्ष विजय पांडेय, अधिवक्ता संघ के अध्यक्ष संजय सिंह जिसे प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश द्वारा नामित किया गया है और अपर जिला सत्र न्यायाधीश पंकज पांडेय, प्रशिक्षित मध्यस्थ अरुण तिवारी तथा मध्यस्थता समन्वयक सह जिला विधिक सेवा प्राधिकार की सचिव तान्या पटेल उपस्थित रहीं. प्रधान न्यायाधीश ने बताया कि वादों के निस्तारण में मध्यस्थता का प्रयोग करें. वर्तमान परिस्थिति के अनुरूप मध्यस्थता समय की आवश्यकता है. मध्यस्थता के उद्देश्यों पर प्रकाश डालते हुए कहा कि स्वच्छ समाज तथा स्वच्छ पारिवारिक वातावरण के निर्माण में मध्यस्थता का महत्वपूर्ण स्थान होता है. प्रधान न्यायाधीश ने बताया कि सर्वोच्च न्यायालय के निर्देशानुसार 90 दिनों का विशेष मध्यस्थता अभियान चलाया जा रहा है जिसके अंतर्गत वैवाहिक विवाद मामले, दुर्घटना दावा मामले, घरेलू हिंसा मामले, चेक बाउंस मामले, वाणिज्यिक विवाद मामले, सेवा मामले, आपराधिक समझौता योग्य मामले, उपभोक्ता विवाद मामले, ऋण वसूली मामले, विभाजन मामले, बेदखली मामले, भूमि अधिग्रहण मामले, अन्य उपयुक्त सिविल मामले को प्रमुखता से निस्तारण की कार्रवाई की जा रही है. इसके लिए सभी को लगातार पहल करने की जरूरत है. प्रधान न्यायाधीश ने बताया कि बिहार राज्य विधिक सेवा प्राधिकार के निर्देश के अंतर्गत राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण ने मध्यस्थता एवं सुलह परियोजना समिति, सर्वोच्च न्यायालय के सहयोग से मुख्य न्यायाधीश, सर्वोच्च न्यायालय और न्यायमूर्ति सह कार्यकारी अध्यक्ष राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण तथा एमसीपीसी के अध्यक्ष के मार्गदर्शन में विशेष मध्यस्थता अभियान-“मध्यस्थता राष्ट्र के लिए 2.0” पूरे भारत में चलाया जा रहा है. इसके तहत दाउदनगर अनुमंडलीय व्यवहार न्यायालय और औरंगाबाद व्यवहार न्यायालय में लंबित वैसे वादों को चिन्ह्ति करते हुए पक्षकारों को सूचित करने के लिए अपील की गयी. प्रधान न्यायाधीश ने कहा कि तालुका न्यायालय और जिला न्यायालय में लंबित मामलों को मध्यस्थता के माध्यम से निपटाने के लिए 90 दिनों का गहन विशेष अभियान है जिसके माध्यम से अधिक से अधिक लोगों को जोड़ते हुए इसका लाभ पहुंचाना है. उन्होंने अपील की कि उक्त मामलों के निस्तारण में मध्यस्थता एक महत्वपूर्ण भूमिका निभा सकता है जिसका उपयोग अधिक से अधिक लोगों को करना चाहिए. सचिव तान्या पटेल ने बताया कि पूर्व में मध्यस्थता राष्ट्र के नाम 1.0 के दौरान मामलों के निस्तारण में काफी सकारात्मक प्रभाव हुआ था. इसलिए मध्यस्थता राष्ट्र के नाम 2.0 विशेष अभियान के लिए कई स्तरों पर पारा विधिक स्वयं सेवकों के सहयोग से प्रचार-प्रसार की कार्रवाई की जा रही है और वर्तमान परिस्थिति के अनुरूप इसका सुखद फल मिल रहा है और लोग इससे लाभान्वित भी हो रहे हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

विज्ञापन
SUDHIR KUMAR SINGH

लेखक के बारे में

By SUDHIR KUMAR SINGH

SUDHIR KUMAR SINGH is a contributor at Prabhat Khabar.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Download from Google PlayDownload from App Store
विज्ञापन

अपने पसंदीदा शहर चुनें

ऐप पर पढ़ें