9.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

मां सतबहिनी मंदिर परिसर में स्थानीय कलाकारों ने पूरी रात दी प्रस्तुति

भक्ति जागरण कार्यक्रम का किया गया आयोजन

भक्ति जागरण कार्यक्रम का किया गया आयोजन अंबा. श्री कृष्ण जन्माष्टमी पर मां सतबहिनी मंदिर परिसर में रविवार की रात भक्ति जागरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया. श्री कृष्ण कन्हैया सतबहिनी सेवा समिति चिल्हकी अंबा के तत्वधान में आयोजित कार्यक्रम के कार्यक्रम का उद्घाटन पूर्व जिप अध्यक्ष पंकज पासवान, स्थानीय मुखिया रूनी देवी, पंचायत समिति सदस्य प्रतिनिधि कंचन गुप्ता, वेद प्रकाश तिवारी, अशोक कुमार, संजय कुमार आदि ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया. समिति के कार्यकारी अध्यक्ष राजीव पांडेय की अध्यक्षता में आयोजित कार्यक्रम का संचालन मीडिया प्रभारी वीरेंद्र मेहता ने किया. अतिथियों ने कहा कि मां सतबहिनी के प्रांगण में भगवान श्री कृष्ण का महत्वपूर्ण पर्व जन्माष्टमी का आयोजन होना कुटुंबा प्रखंड के लिए सौभाग्य की बात है. यहां की समिति लगातार अपने सद् प्रयास से प्रतिवर्ष कार्यक्रम को वृहत रूप देते जा रहे हैं. कार्यक्रम के द्वितीय सत्र में दानिका संगीत महाविद्यालय के कलाकारों ने अपनी प्रस्तुति दी. डॉ रवींद्र ने रंग दे चुनरिया, आस्था सिंह ने यशोमती मैया से बोले नंदलाला, शिवांगी सिंह ने कृष्ण भजन तथा अंकित प्रदीप ने श्याम तेरी बंसी पुकारे राधा नाम गाकर माहौल को भक्तिमय कर दिया. इनके गायन के बाद नृत्य एवं गायन प्रतियोगिता में छोटे-छोटे बच्चों ने भाग लिया. इस दौरान बाल कलाकार प्रेरणा प्रकाश ने एक राधा एक मीरा गीत पर नृत्य की प्रस्तुति दी तो दर्शक झूम उठे. इसके उपरांत सुर संग्राम के विजेता अंकित चंद्रवंशी एवं उसकी टीम में शामिल कलाकार रानी सिंह, रानी पांडेय एवं अलका आर्या ने कई भक्ति गीतों की प्रस्तुति थी. कृष्ण भक्ति गीत, सूरदास की कृष्ण महिमा के गीत, एवं अन्य संगीत की विधाओं में प्रस्तुति देकर गायक गायिकाओं ने श्रोताओं को मंत्र मुक्त करते हुए तालियां बजाने पर विवश किया. इस मौके पर समिति के उपाध्यक्ष दीपक गुप्ता, कोषाध्यक्ष दीपक पाठक उप सचिव श्याम बिहारी कुमार, विकास सिंह, सोनू सत्या, राहुल गुप्ता, गोलू पांडेय, रॉकी यादव, विशाल सिंह, दिवाकर कुमार, राहुल गुप्ता, हर्ष चौहान आदि सदस्य कार्यक्रम को सफल बनाने में जुटे रहे. सोमवार को भव्य भंडारा का आयोजन किया गया, जिसमें प्रसाद ग्रहण किया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel