कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में हुआ राशि अंतरण कार्यक्रम का सीधा प्रसारण
प्रतिनिधि, औरंगाबाद शहर.
कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में जिलाधिकारी श्रीकांत शास्त्री की अध्यक्षता में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार द्वारा सामाजिक सुरक्षा पेंशनधारियों के खातों में बढ़ी हुई दर पर राशि अंतरण कार्यक्रम का सीधा प्रसारण आयोजित किया गया. इस दौरान जिले के कुल 285278 पेंशनधारियों को जुलाई माह के लिए कुल 31.38 करोड़ रुपये की पेंशन राशि बैंक खातों में प्रत्यक्ष लाभ अंतरण (डीबीटी) के माध्यम से हस्तांतरित की गयी. लाभार्थियों में इंदिरा गांधी राष्ट्रीय वृद्धावस्था पेंशन योजना के 75077, इंदिरा गांधी राष्ट्रीय विधवा पेंशन योजना के 7815, इंदिरा गांधी राष्ट्रीय निःशक्तता पेंशन योजना के 1912, मुख्यमंत्री वृद्धजन पेंशन योजना के 146408, बिहार राज्य निःशक्तता पेंशन योजना के 27578 और लक्ष्मीबाई सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना के 26488 पेंशनधारी शामिल हैं. सभी को विभाग से 1100 रुपये की दर से राशि हस्तांतरित की गयी. मुख्यमंत्री ने वर्चुअल माध्यम से संबोधन भी किया, जिसे जिले के विभिन्न स्थलों पर टीवी, लैपटॉप, टैबलेट व अन्य स्क्रीन के माध्यम से लाभार्थियों ने देखा व सुना. पेंशन राशि में वृद्धि से लाभुकों में हर्ष व संतोष का वातावरण व्याप्त रहा. जिलाधिकारी ने कहा कि बिहार सरकार की नीति “न्याय के साथ विकास” पर आधारित है, जिसका उद्देश्य समाज के प्रत्येक वर्ग को समान अवसर व सम्मानजनक जीवन प्रदान करना है. राज्य सरकार सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजनाओं के माध्यम से कमजोर वर्गों को सहयोग, संबल व आत्मसम्मान प्रदान करने के लिए निरंतर प्रयत्नशील है, ताकि उन्हें गरिमापूर्ण जीवन जीने का अवसर प्राप्त हो सके. उन्होंने कहा कि सम्मानजनक जीवन सुनिश्चित करना केवल सरकार का दायित्व ही नहीं, बल्कि हम सभी का नैतिक कर्तव्य है. कार्यक्रम में उप विकास आयुक्त अनन्या सिंह, जिला सामाजिक सुरक्षा कोषांग के सहायक निदेशक, दिव्यांगजन कोषांग के सहायक निदेशक सहित बड़ी संख्या में लाभार्थी उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

