औरंगाबाद न्यूज : सुबह से ही मतदान के प्रति लोगों में दिखा उत्साह
प्रतिनिधि, रफीगंज.
रफीगंज प्रखंड की कोटवारा पैक्स का चुनाव बुधवार को शांतिपूर्ण संपन्न हो गया. प्राथमिक विद्यालय कड़सारा में मतदान केंद्र बनाया गया था. कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच सुबह सात बजे मतदान की प्रक्रिया प्रारंभ हुई और तीन बजे तक चली. बूथ से लेकर 500 मीटर की दूरी तक सुरक्षा के बंदोबस्त किये गये थे. मतदाताओं ने भी कतारबद्ध होकर नये पैक्स अध्यक्ष के लिए मतदान किया. वैसे पैक्स चुनाव के लिए प्राथमिक विद्यालय में चार मतदान केंद्र बनाये गये थे. प्रखंड निर्वाची पदाधिकारी सह बीडीओ उपेंद्र दास ने बताया कि कुल 2125 मतदाताओं में लगभग 46 प्रतिशत मतदाताओं ने अपने मताधिकार का उपयोग किया. सुबह से ही मतदान के प्रति लोगों में उत्साह दिखा.देर शाम से मतों की गिनती जारी
थानाध्यक्ष शंभू कुमार, एसआइ मुक्तिदेव निराला, एसके पासवान के साथ अन्य पुलिस बलों को लगाया गया था. थानाध्यक्ष ने बताया कि सबकुछ बेहतर रहा और शांति से चुनाव संपन्न हो गया. ज्ञात हो कि कोटवारा पैक्स चुनाव में अध्यक्ष पद के लिए राहुल कुमार सिंह और श्रीकांत कुमार सिंह उर्फ सोनू सिंह मैदान में हैं. वैसे समाचार प्रेषण तक मतों की गिनती जारी थी.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

