प्रतिनिधि, औरंगाबाद ग्रामीण. शहर के गांधी मैदान के समीप अंडा मांगने के विवाद को लेकर चाकूबाजी की घटना घटी. इस घटना में एक अंडा व्यवसायी सहित दो लोग जख्मी हो गये. जख्मियों में वार्ड नंबर- 33 स्थित पिपरडीह निवासी राजीव रंजन कुमार व गांधी मैदान बस पड़ाव निवासी राजबली शामिल है. सदर अस्पताल में इलाज के दौरान जख्मी राजीव रंजन कुमार ने बताया कि वह गांधी मैदान के समीप अंडा दुकान चलाता है. शनिवार की शाम राजबली अंडा दुकान पर आया था और बात-बात में सिर पर अंडा फोड़ने की बात कही थी. इसी बात को लेकर बहसबाजी भी हुई थी. हालांकि कुछ लोगों ने मामले को सुलझा दिया था. रविवार की शाम अचानक राजबली अंडा दुकान पर पहुंचा और अंडा मांगने लगा, तो नहीं दिया. इधर, दूसरे पक्ष से जख्मी राजबली ने बताया कि राजीव रंजन से अंडा मांगने पर नहीं दिया और बेवजह गाली-गलौज करने लगा. इसी बात को लेकर दोनों के बीच बहसबाजी शुरू हो गयी. मामला धीरे-धीरे तुल पकड़ लिया. आवेश में राजबली ने राजीव रंजन पर चाकू से हमला कर दिया, जिससे वह जख्मी हो गया. घटना के बाद वहां आसपास मौजूद स्थानीय लोगों ने दोनों को इलाज के लिए सदर अस्पताल पहुंचाया, जहां के डॉक्टरों ने उपचार किया. फिलहाल घटना की सूचना नगर थाना की पुलिस को दी गयी है. सूचना पर नगर थाना की पुलिस मामले की जांच पड़ताल में जुट गयी है. नगर थानाध्यक्ष उपेंद्र कुमार सिंह ने बताया कि घटना की जानकारी मिली है. मामले में आगे की कार्रवाई की जा रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

