अनुग्रह स्कूल में संकुल स्तरीय खेलकूद उत्सव मशाल का हुआ सफल समापन
औरंगाबाद शहर.
शहर के गेट स्कूल के मैदान में संकुल स्तरीय खेल कूद उत्सव मशाल का सफलतापूर्वक समापन हो गया. पीएम श्री अनुग्रह मध्य विद्यालय के प्राचार्य उदय कुमार सिंह ने बताया कि मशाल कार्यक्रम के तीसरे एवं अंतिम दिन साइक्लिंग के अंडर 14/16 के बालक-बालिका इवेंट में बच्चों का उत्साह चरम पर था. साइक्लिंग के सभी इवेंट को पीएम श्री अनुग्रह मध्य विद्यालय के प्रधानाध्यापक उदय कुमार सिंह एवं गेट स्कूल के प्रभारी प्रधानाध्यापक अजय कुमार सिंह ने हरी झंडी दिखाकर शुभारंभ किया. अंडर 14 बालिका वर्ग की विजेता अनुग्रह स्कूल की खुशबू (पांच किमी) एवं चंचल कुमारी (तीन किमी) रही. वहीं बालक वर्ग के अंडर 14 में पांच किलोमीटर साइक्लिंग में पीयूष कुमार एवं तीन किलोमीटर में कृष्ण कुमार अनुग्रह स्कूल के विजेता रहे. अंडर 16 में गेट स्कूल के आदर्श कुमार तीन किलोमीटर संवर्ग में तथा रूपेश कुमार गेट स्कूल के छात्र पांच किलोमीटर संवर्ग में विजेता रहे. नोडल खेल ऑफिसर के रूप में योगेंद्र कुमार पाल, मीना कुमारी एवं नैयर शाहीन साइक्लिंग को मानक के अनुरूप संपादित कराया.मशाल कार्यक्रम के समापन में अनुग्रह स्कूल के प्रधानाध्यापक उदय कुमार सिंह एवं गेट स्कूल के प्रभारी प्रधानाध्यापक अजय कुमार सिंह ने सभी कोटि के विजेताओं को प्रशस्ति पत्र प्रदान कर खेल में और तीव्र रुचि पैदा करने की सलाह दी. हेडमास्टर उदय कुमार ने बताया कि सभी कोटि के विजेता प्रखंड स्तरीय मशाल प्रतियोगिता में भाग लेंगे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

