18.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

वोटर के रुप में जुड़कर निभाएं अपनी जिम्मेदारी

दाउदनगर महाविद्यालय में एनएसएस व स्वीप जागरूता ने संयुक्त रुप ये आयोजित किया समूह परिचर्चा

दाउदनगर. दाउदनगर महाविद्यालय, दाउदनगर के एनएसएस इकाई द्वारा भारत निर्वाचन आयोग के स्वीप जागरूकता अभियान के तहत ट फॉर अर्थ, वोट फॉर डेमोक्रेसी विषय पर समूह परिचर्चा का आयोजन किया गया. विषय प्रवेश करते हुए कार्यक्रम पदाधिकारी डॉ देव प्रकाश ने युवाओं को वोट की महत्ता और उनके इस अधिकार की शक्ति का एहसास दिलाते हुए कहा कि भारत के निर्वाचन आयोग स्वीप कार्यक्रम के तहत युवा मतदाताओं को वोट से संबंधित जागरूकता अभियान चलाता है. जो छात्र-छात्राएं 18 वर्ष के हो गये हैं, वे फॉर्म छह द्वारा मतदाता सूची में अपना नाम अवश्य दर्ज कराएं. अध्यक्षता करते हुए डॉ ज्योतिष कुमार ने भारतीय गणतांत्रिक व्यवस्था के इतिहास पर प्रकाश डालते हुए युवाओं को आगे बढ़ कर वोटर के रूप में जुड़ने के लिए प्रोत्साहित किया. वनस्पति विज्ञान विभाग के डॉ सुमित कुमार मिश्र ने प्रत्येक वोट के महत्व पर प्रकाश डालते हुए वोटिंग के दिन को छुट्टी का दिन नहीं, बल्कि लोकतंत्र के प्रति अपनी जिम्मेदारी निभाने का दिन के तौर पर लेने को कहा. अंग्रेजी विभाग के डॉ अभिषेक भक्त ने पेट्रोलिंग मजिस्ट्रेट के तौर पर अपने अनुभवों को साझा करते हुए युवाओं को सजग एवं जागरूक नागरिक के रूप में बिना किसी भेदभाव अथवा दबाव में आये अपनी जिम्मेदारी का निर्वहन करने को प्रोत्साहित किया. समूह परिचर्चा में पहली बार वोट डालने वाले छात्रों राज अमन और शंभू कुमार ने अपने वोटर बनने से लेकर पहली बार वोट डालने के अनुभवों को साझा किया. उन्होंने अपने साथियों को भी मतदाता पहचान पत्र (एपिक) बनवा कर अपने भारतीय नागरिक होने की जिम्मेदारी निभाने का आह्वान किया. उन्होंने कहा कि हम सभी युवाओं को जाति, वर्ग, संप्रदाय और धर्म से ऊपर उठकर प्रत्याशी के व्यक्तित्व के ध्यान में रखकर वोट करना चाहिए. मंच संचालन डॉ देव प्रकाश एवं धन्यवाद ज्ञापन दर्शनशास्त्र विभाग के डॉ बरुण कुमार चौबे ने किया. मौके पर महाविद्यालय के सभी शिक्षकगण एवं शिक्षकेतर कर्मी तथा छात्रा–छात्राएं उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel