नगर पर्षद बोर्ड की बैठक में विपक्ष ने मनमाने तरीके से काम कराने का लगाया आरोप
दाउदनगर. नगर पर्षद बोर्ड की मासिक बैठक नप कार्यालय सभागार में मुख्य पार्षद अंजलि कुमारी की अध्यक्षता में आयोजित की गयी. बैठक का संचालन स्टैंडिंग कमेटी सदस्य दिनेश प्रसाद ने किया. बैठक में छह एजेंडे पर चर्चा की गयी. विपक्षी पार्षदों की मांग पर जीआइएस बेस मैप एंड प्रॉपर्टी सर्वे के विषय सहित अन्य मुद्दों पर भी विमर्श हुआ. बैठक में तय किया गया कि दाउदनगर की ऐतिहासिक एवं सांस्कृतिक धरोहर जिउतिया पर्व पर नगर पर्षद द्वारा जिउतिया लोकोत्सव का आयोजन कराया जायेगा. इओ ऋषिकेश अवस्थी ने बताया कि कुछ पार्षदों ने शिकायत की थी कि उनके वार्डों में अन्य वार्डों की तुलना में कम कार्य हुए हैं. इस पर निर्णय लिया गया कि किसी भी वार्ड की उपेक्षा नहीं की जायेगी और सभी में समान रूप से कार्य होंगे. जिन वार्डों में कच्ची सड़कें हैं या नई बसावट हुई है, वहां विशेष ध्यान दिया जायेगा. इओ ने बताया कि ऑनलाइन होल्डिंग टैक्स सर्वे बिहार सरकार की अद्यतन गाइडलाइन के अनुसार चल रहा है. सर्वे पूरा होने के बाद प्रत्येक घर को एक यूनिक नंबर दिया जायेगा. सारा डाटा ऑनलाइन दर्ज होगा और टैक्स भुगतान की सुविधा भी ऑनलाइन मिलेगी. उन्होंने स्पष्ट किया कि नये सर्वे के बाद टैक्स में अनावश्यक वृद्धि नहीं होगी. अभी 2009 के सर्वे पर ही टैक्स लगाया जा रहा है, इसलिए नए सर्वे की आवश्यकता है. ऑनलाइन व्यवस्था से भुगतान और अधिक सरल हो जायेगा. नगर पर्षद द्वारा बिहार सरकार को पत्र भेजकर जिउतिया लोकोत्सव को राजकीय दर्जा देने की मांग की गई है.भगवान जीमुतवाहन के चारों चौकों पर सौंदर्यीकरण के लिए एक-एक लाख रुपए उपलब्ध कराने प्रस्ताव
बैठक में वार्ड पार्षद बसंत कुमार ने भगवान जीमुतवाहन के चारों चौकों पर सौंदर्यीकरण के लिए नगर पर्षद द्वारा एक-एक लाख रुपए उपलब्ध कराने और आयोजकों को प्रोत्साहन राशि देने का प्रस्ताव रखा. पार्षद सीमन कुमारी ने जिउतिया लोकोत्सव को राजकीय दर्जा दिलाने संबंधी पत्र की जानकारी मांगी. पार्षद गुंजा देवी ने पुराने शहर में बिजली उपभोक्ताओं की बढ़ती संख्या को देखते हुए अतिरिक्त पावर सब स्टेशन की स्थापना कराने का प्रस्ताव रखा और कहा कि इसके लिए नगर पर्षद द्वारा बिजली विभाग को पत्र भेजा जाए. पार्षद रीमा देवी ने आरोप लगाया कि मनमाने तरीके से काम हो रहा है और योजनाएं चयनित की जा रही हैं. बसंत कुमार ने भी योजना घोटाले और स्टीमेट घोटाले का आरोप लगाया, जिस पर ईओ ने आरोपों को बेबुनियाद बताया. बैठक में मगध होटल से बाजार तक जाने वाले पीसीसी पथ की स्थिति पर भी चर्चा हुई. तय किया गया कि संवेदक को खराब सड़कों की मरम्मत का निर्देश दिया जायेगा. डॉ केदारनाथ सिंह ने कहा कि किसी भी वार्ड में योजना देने से पहले संबंधित पार्षद की सहमति आवश्यक होनी चाहिए. वहीं, राजू कुमार ने भूमिहीन व आवासविहीन दलित, महादलित एवं गरीबों को आवास उपलब्ध कराने का मुद्दा उठाया.प्रत्येक वार्ड में बनेंगे दो-दो जलमीनार
बैठक में बताया गया कि प्रत्येक वार्ड में दो-दो जलमीनार का निर्माण होना है. इसके लिए पार्षदों से योजनाएं मांगी गयी हैं. मुख्य पार्षद ने जानकारी दी कि वार्ड संख्या 11 एवं कालीस्थान के पास बन रहे पार्क में शौचालय का निर्माण भी कराया जायेगा. सीमन कुमारी ने सोन नदी में लगातार हो रही डूबने की घटनाओं को देखते हुए दाउदनगर में एसडीआरएफ की व्यवस्था की मांग की. टाउन स्वच्छता पदाधिकारी अमन कुमार ने बताया कि व्यक्तिगत शौचालय का पोर्टल खुला हुआ है और शहर में 171 शौचालय स्वीकृत किये गये हैं. मुख्य पार्षद ने बैठक में कहा कि प्रत्येक महीने की 15 और 30 तारीख को वह जनता दरबार लगाकर लोगों की समस्याएं सुनेंगीं. बैठक में संजय प्रसाद, जय गोविंद प्रसाद, राधारमण पुरी, सोनी देवी, रुबी देवी और संगीता देवी सहित अन्य पार्षदों ने भी जनहित के मुद्दे उठाये.बैठक में प्रमुख रूप से रहे मौजूद
बैठक में उप मुख्य पार्षद कमला देवी, स्टैंडिंग कमेटी सदस्य भूपेंद्र कुमार मिश्रा, परवीन कौसर, पार्षद बबीता देवी, एहसान अहमद, सोहैल अंसारी, जगिया देवी, गुड़िया देवी, सुशीला देवी, मोतीलाल, सीमा देवी, पुष्पा देवी, इंदु देवी, संतोष कुमार सिंह, सिटी मैनेजर विनय प्रकाश सहित अन्य सदस्य उपस्थित रहे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

