मौसम की मार : बंगाल की खाड़ी से उठा चक्रवाती तूफान मोंथा का दिख रहा असर
औरंगाबाद/अंबा.
बंगाल की खाड़ी से उठा चक्रवाती ””मोंथा”” तूफान धीरे-धीरे कर रफ्तार पकड़ रहा है. औरंगाबाद जिले में चक्रवर्ती तूफान मोंथा का असर मंगलवार की दोपहर के बाद से ही दिखने लगा है. मंगलवार की शाम से ही बूंदा-बांदी शुरू हुई और बुधवार को भी पूरे दिन जिले के विभिन्न भागों में बारिश होती रही. दोनों दिन आसमान बादलों से ढंका रहा और रूक-रूक कर बारिश होती रही है. मौसम विभाग से प्राप्त जानकारी के अनुसार, आज यानी गुरुवार को औरंगाबाद सहित बिहार के विभिन्न जिलों में इसका भारी असर दिखेगा. मौसम वैज्ञानिक डॉ अनूप कुमार चौबे ने बताया कि चक्रवाती तूफान कहर बनकर 110 किलोमीटर की गति से आगे की ओर बढ़ रहा है. रिमझिम बारिश से पशुपालकों समेत आम नागरिकों की परेशानी बढ़ गयी है. गुरुवार यानी 30 अक्तूबर से लेकर शुक्रवार 31 अक्तूबर तक औरंगाबाद सहित बिहार के अन्य जिलों में तूफान का भारी प्रभाव रहेगा. इस दौरान तेज हवा के साथ मध्यम से लेकर भारी बारिश होने की संभावना है. उन्होंने बताया कि तूफान के दौरान लोगों को सचेत रहने की चेतावनी दी है.इस दौरान बिहार के कई जिलों में तूफानी हवाओं व मेघगर्जन के साथ मध्यम से लेकर भारी बारिश होने की संभावना जतायी गयी है. बज्रपात की घटना से इंकार भी नहीं किया जा सकता है. मौसम की विपरीत परिस्थिति में लोगों को अधिक सचेत रहने की जरूरत है. प्रभात खबर अखबार में बुधवार को भी प्रमुखता से खबर प्रकाशित कर लोगों को सचेत रहने का सुझाव दिया गया है.
धान व सब्जी की फसल पर तूफान का कहर :
प्रकृति की बेरुखी से किसान पूरी तरह से मायूस हैं. धान व सब्जी की फसल पर यह तूफान कहर बरपा रहा है. किसानों ने बताया कि धान में अभी बाली निकल रही है. तेज हवा व बारिश से उसका परागन झड़ सकता है. ऐसे में दाना पुष्ट नहीं होगा. मौसम वैज्ञानिक ने बताया कि पिछात की रोपाई की गयी धान की फसल के पौधे से बाली निकलने में संदेह है. उन्होंने बताया कि वर्षा से भूरा व हरा मधुआ तथा झुलसा रोग समाप्त हो जायेगा. हालांकि, बाली में रेढ़ा बढ़ेगा. आलू, बैंगन व स्ट्रॉबेरी के फसल के लिए भी नुकसान की आशंका है. किसानों के लिए तूफान काफी हानिकारक साबित होगा.तापमान में गिरावट, बढ़ेगी ठंड :
चक्रवात से तापमान में गिरावट होने व ठंड बढ़ने की संभावना व्यक्त की जा रही है. डॉ चौबे के अनुसार चक्रवाती के बाद जब मौसम साफ होगा, तब तापमान में गिरावट आयेगी. अगले सप्ताह से ठंडी हवाएं चलने लगेंगी. रात में सर्दी की दस्तक रहेगी.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

