ePaper

सरकारी कार्यालयों में जनता दरबार का शुभारंभ, समस्याओं को दूर करने का प्रयास

19 Jan, 2026 7:16 pm
विज्ञापन
सरकारी कार्यालयों में जनता दरबार का शुभारंभ, समस्याओं को दूर करने का प्रयास

जिलाधिकारी अभिलाषा शर्मा ने अपने कार्यालय में मामलों की सुनवाई कीं

विज्ञापन

औरंगाबाद शहर. आमलोगों के दैनिक जीवन में आने वाली कठिनाइयों को कम करने तथा प्रशासनिक व्यवस्था को अधिक संवेदनशील, पारदर्शी एवं जवाबदेह बनाने के उद्देश्य से नई पहल “सबका सम्मान–जीवन आसान के अंतर्गत जनता दरबार का शुभारंभ किया गया. जिलाधिकारी अभिलाषा शर्मा ने अपने कार्यालय में मामलों की सुनवाई कीं. उपस्थित सभी लोगों का गुलाब का फूल देकर स्वागत किया गया. इसके बाद समस्याओं को गंभीरतापूर्वक सुना तथा प्राप्त शिकायतों के त्वरित एवं प्रभावी निष्पादन हेतु आवश्यक निर्देश दिये. जनता दरबार के आयोजन को सुचारु एवं सुव्यवस्थित रूप से संपन्न कराने के लिए समाहरणालय परिसर को स्थान-स्थान पर बैनर एवं फ्लेक्स के माध्यम से सजाया गया, जिससे आमलोगों को किसी प्रकार की असुविधा का सामना न करना पड़े. सभी संबंधित कार्यालयों में लोगों के लिए बैठने की व्यवस्था की गई तथा पेयजल, स्वच्छ शौचालय सहित अन्य आवश्यक सुविधाएं सुनिश्चित की गयी. शिकायतों का विधिवत पंजी संधारित किया गया एवं संबंधित पदाधिकारियों को शिकायतों के निबटारा व सतत् अनुश्रवण के स्पष्ट निर्देश दिये गये. जनता दरबार का आयोजन जिला स्तर के साथ-साथ उप विकास आयुक्त, अनुमंडल पदाधिकारी, भूमि सुधार उपसमाहर्ता, प्रखंड स्तरीय पदाधिकारी एवं पंचायत स्तर के कार्यालयों में भी किया गया, जिससे आमलोगों को स्थानीय स्तर पर ही अपनी शिकायतों के निराकरण का अवसर प्राप्त हुआ. गौरतलब है कि इस पहल के अंतर्गत प्रत्येक सप्ताह के सोमवार एवं शुक्रवार को ग्राम पंचायत, थाना, अंचल, प्रखंड, अनुमंडल तथा अन्य सरकारी कार्यालयों के कार्यालय प्रधान आम नागरिकों की शिकायतों के समाधान हेतु अपने-अपने निर्धारित कार्यस्थल व कार्यालय कक्ष में उपस्थित रहकर जनता से संवाद स्थापित करेंगे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

विज्ञापन
SUDHIR KUMAR SINGH

लेखक के बारे में

By SUDHIR KUMAR SINGH

SUDHIR KUMAR SINGH is a contributor at Prabhat Khabar.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Download from Google PlayDownload from App Store
विज्ञापन

अपने पसंदीदा शहर चुनें

ऐप पर पढ़ें