ePaper

पेंटिंग व निबंध प्रतियोगिता में बच्चों ने दिया नशा मुक्त समाज बनाने का संदेश

26 Nov, 2025 7:21 pm
विज्ञापन
पेंटिंग व निबंध प्रतियोगिता में बच्चों ने दिया नशा मुक्त समाज बनाने का संदेश

अनुग्रह इंटर विद्यालय (गेट स्कूल) औरंगाबाद से रमेश चौक होते हुए अनुग्रह मध्य विद्यालय तक नशा विरोधी प्रभातफेरी से हुई

विज्ञापन

औरंगाबाद शहर. नशामुक्ति दिवस पर बुधवार को जिला एवं राज्य स्तर पर विविध जनजागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया. जिला स्तर पर कार्यक्रम की शुरुआत अनुग्रह इंटर विद्यालय (गेट स्कूल) औरंगाबाद से रमेश चौक होते हुए अनुग्रह मध्य विद्यालय तक नशा विरोधी प्रभातफेरी से हुई, जिसमें विभिन्न विद्यालयों के लगभग पांच सौ छात्र-छात्राओं ने उत्साहपूर्वक भाग लिया. प्रभातफेरी को जिला शिक्षा पदाधिकारी सुरेंद्र कुमार एवं मद्य निषेध निरीक्षक द्वारा हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया. राज्य स्तर पर आयोजित मुख्य समारोह में मद्य निषेध क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने वाले मद्य निषेध एवं पुलिस पदाधिकारियों व कर्मियों को सम्मानित किया गया. औरंगाबाद जिले से अवर निरीक्षक मद्य निषेध रहमत जमां एवं सहायक अवर निरीक्षक सुधीर कुमार को उत्कृष्ट सेवा के लिए सम्मान प्रदान किया गया. राज्य स्तरीय कार्यक्रम का लाइव वीडियो स्ट्रीमिंग नगर भवन में जिलाधिकारी श्रीकांत शास्त्री की अध्यक्षता में किया गया. इस कार्यक्रम में मद्य निषेध अधीक्षक अनिल कुमार आजाद, डीपीओ (स्थापना) शिक्षा विभाग भोला कुमार कर्ण, जीविका के डीपीएम पवन कुमार, विशेष लोक अभियोजक (उत्पाद) सहित अन्य उपस्थित थे. नशामुक्ति अभियान के अंतर्गत जिले के विभिन्न विद्यालयों में आयोजित चित्रकला एवं निबंध प्रतियोगिता के विजेता प्रतिभागियों को मद्य निषेध अधीक्षक द्वारा प्रशस्ति पत्र एवं पुरस्कार प्रदान कर सम्मानित किया गया. चित्रकला प्रतियोगिता में प्रथम स्थान महाराजगंज मिडिल स्कूल का छात्र बादल कुमार, द्वितीय स्थान भदवा बाजार प्लस टू हाई स्कूल की अनु कुमारी, तथा तृतीय स्थान पीएमश्री अनुग्रह मिडिल स्कूल के सागर कुमार ने प्राप्त किया. इसी प्रकार निबंध प्रतियोगिता में प्रथम स्थान रफीगंज मिडिल स्कूल के छात्र आशीष कुमार, , द्वितीय स्थान बभंडीह स्कूल का छात्र सूरज कुमार, तथा तृतीय स्थान पवई बीआरके उत्कृष्ट माध्यमिक विद्यालय की श्वेता कुमारी ने हासिल किया. सभी को सम्मानित किया गया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

विज्ञापन
SUDHIR KUMAR SINGH

लेखक के बारे में

By SUDHIR KUMAR SINGH

SUDHIR KUMAR SINGH is a contributor at Prabhat Khabar.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Download from Google PlayDownload from App Store
विज्ञापन

अपने पसंदीदा शहर चुनें

ऐप पर पढ़ें