औरंगाबाद ग्रामीण. मुफस्सिल थाना क्षेत्र के ओरा पंचायत के शेखपुरा गांव में एक सनकी पति द्वारा अपनी 30 वर्षीय पत्नी की गला घोंटकर हत्या किये जाने का मामला प्रकाश में आया है. मृतका की पहचान उक्त गांव निवासी रंजन राम की पत्नी सोनी देवी के रूप में हुई है. वैसे मृतका का मायका माली थाना क्षेत्र के रतनपुरा गांव में हैं. जानकारी मिली कि शुक्रवार को वह बाथरूम में स्नान करने गयी थी. पति दरवाजा खुलवाकर बाथरूम में घुसा तथा वहीं उसकी गला घोंटकर हत्या कर दी. हत्या करने के बाद वह वहां से फरार हो गया. इसके बाद मृतका की सास ने शोरगुल मचाकर इसकी जानकारी अन्य लोगों को दी. सूचना मिलते ही काफी संख्या में ग्रामीणों की भीड़ जुट गयी. इसके बाद गांव के ही एक रिश्तेदार ने घटना की जानकारी मृतका के मायके वालों को दी. सूचना मिलते ही मृतका के पिता माली थाना क्षेत्र के रतनपुरा गांव निवासी श्याम सुंदर राम अन्य लोगों के साथ बेटी के ससुराल पहुंचे. मृतका को जिंदा समझकर आनन-फानन में इलाज के लिए सदर अस्पताल पहुंचाया, जहां के चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया. अस्पताल कर्मियों की सूचना पर नगर थाना की पुलिस पहुंची और शव को कब्जे में लेकर परिजनों से जरूरी पूछताछ के उपरांत फर्द बयान कराया. इसके बाद पोस्टमार्टम करा कर परिजनों को सौंप दिया.
मानसिक विक्षिप्त है आरोपित पति, रांची में चल रहा इलाज
मृतका के पिता ने बताया कि वर्ष 2014 में उसने अपनी बेटी की शादी शेखपुरा गांव निवासी सुरेंद्र राम के पुत्र रंजन राम के साथ की थी. शादी के बाद कुछ दिनों तक सबकुछ ठीकठाक चला. पता चला कि रंजन की मानसिक स्थिति ठीक नहीं थी, जिसके कारण शादी के कुछ दिनों के बाद से ही उसने उसकी बेटी को प्रताड़ित करना शुरू कर दिया. कई बार बेटी के साथ मारपीट भी की. अक्सर दोनों के बीच विवाद होता था. कई बार समझौता भी हुआ, लेकिन कोई फायदा न हुआ. मृतका अपने पांच साल के बेटे ऋषभ के साथ मायके में ही रहती थी.एक महीने पहले आरोपित के पिता की हुई थी मौत
परिजनों ने बताया कि आरोपित रंजन राम के पिता सुरेंद्र राम होमगार्ड के जवान थे. वे अपने दोनों बेटों को समझाते बुझाते थे. ससुर की मौत के बाद सोनी देवी अपने ससुराल गयी थी, जबकि उसका पुत्र अपने ननिहाल में था. सोनी फिलहाल सास के साथ घर में रह रही थी, जबकि रंजन का बड़ा भाई संतोष उसी घर में अपनी पत्नी व बाल-बच्चों के साथ अलग रहता था. सोनी कुछ दिन बाद मायके जाने वाली थी, लेकिन इसके पहले ही पति ने उसे मौत के घाट उतार दिया.पुलिस की गिरफ्त में आरोपित
मुफस्सिल थानाध्यक्ष अशोक कुमार ने बताया घटना की जानकारी मिली है. घटना की सूचना पर पुलिस जांच पड़ताल करने शेखपुरा गांव पहुंची. पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपित रंजन राम को गिरफ्तार कर लिया है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है