8.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

करेंट लगने से होमगार्ड का अभ्यर्थी झुलसा

जख्मी अभ्यर्थी की पहचान शहर के ही हजारी करमा निवासी श्यामजी यादव के पुत्र शंभु कुमार यादव के रूप में हुई है

औरंगाबाद ग्रामीण.

शहर के सच्चिदानंद सिन्हा महाविद्यालय परिसर के मैदान में बुधवार की सुबह दौड़ के बाद आराम करते समय बिजली करेंट की चपेट के आने से होमगार्ड का एक 22 वर्षीय अभ्यर्थी झुलसकर जख्मी हो गया. जख्मी अभ्यर्थी की पहचान शहर के ही हजारी करमा निवासी श्यामजी यादव के पुत्र शंभु कुमार यादव के रूप में हुई है. सदर अस्पताल में इलाज के दौरान जख्मी शंभु कुमार यादव ने बताया कि बुधवार की सुबह उसका होमगार्ड का दौड़ था. 9427 उसका बैच था. तमाम अभ्यर्थियों के साथ उसका दौड़ भी हो गया था. दौड़ समाप्त होने के बाद वह अन्य अभ्यर्थियों के साथ आराम कर रहा था. उसी जगह पर पंखा चल रहा था. अन्य अभ्यर्थियों ने शंभु से पंखा को घुमाने को कहा. इसके बाद शंभु पंखा को घुमा रहा था तभी उसे जोरो का बिजली का झटका लगा. झटका लगते ही वह अचेत हो गया. मौके पर अफरा-तफरी की स्थिति मच गयी. शोरगुल की आवाज पर अभ्यर्थियों की देखरेख में जुटे कर्मी व जवानों द्वारा उसे आनन-फानन के इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां के डॉक्टरों ने उसका उपचार किया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel