भरथौली ठाकुरवाड़ी में मनायी गयी जन्माष्टमी औरंगाबाद ग्रामीण. सदर प्रखंड के भरथौली गांव स्थित प्राचीन ठाकुरबाड़ी मंदिर के प्रांगण में श्रीकृष्ण जन्माष्टमी धूमधाम से मनायी गयी. मंदिर के व्यवस्थापक स्वर्णजीत कुमार सिंह के नेतृत्व में जैसे ही भगवान का जन्म हुआ, तो उनकी षोडशोपचार विधि से विशेष पूजा-अर्चना की गयी. उसके बाद 56 भोग लगाकर विश्व शांति की कामना के लिए उनसे प्रार्थना की गयी. भरथौली युवा क्लब के सदस्यों ने इस कार्यक्रम में सराहनीय भूमिका निभायी. सांस्कृतिक कार्यक्रम का भी आयोजन किया गया. इस कार्यक्रम के सफल क्रियान्वयन में पन्ना सिंह, विक्की सिंह, शशि सिंह, तुलसी सिंह, करण, रॉकी, राजदीप, सोनू समाजसेवी मंजीत सिंह ने सराहनीय भूमिका निभायी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

