गैर-मजरुआ जमीन पर मकान बनाने को लेकर विवाद औरंगाबाद ग्रामीण. ओबरा थाना क्षेत्र के सिहुड़ी गांव में गैर-मजरुआ जमीन पर मकान बनाने को लेकर दो पक्षों के बीच मारपीट हुई. इस घटना में एक ही परिवार के पति-पत्नी सहित चार लोग गंभीर रूप से जख्मी हो गये. जख्मियों में उक्त गांव निवासी लक्ष्मण यादव, लक्ष्मण यादव की पत्नी सुनैना देवी, पुत्री तेतरी कुमारी व बहु पप्पू यादव की पत्नी पूजा देवी शामिल हैं. सदर अस्पताल में इलाज के दौरान परिजनों ने बताया कि जिस जगह पर लक्ष्मण यादव का घर बनाया हुआ है, उसके आगे उनकी अपनी जमीन है. दरवाजे के बाहर कुछ गैर मजरूआ जमीन है, जिस पर शुरू से ही उक्त लोग रह रहे हैं. कुछ दिनों से गांव के ही एक व्यक्ति द्वारा गैर-मजरुआ जमीन पर जबरदस्ती कब्जा किया जा रहा है. रविवार को वह अचानक लक्ष्मण यादव के दरवाजे के बाहर वाली गैर-मजरूआ जमीन पर पहुंचा और मकान का निर्माण करने लगा. जब लक्ष्मण यादव व उनके परिवार वालों ने गैर-मजरूआ जमीन पर मकान बनाने से मना किया, तो दोनों पक्षों के बीच बहसबाजी शुरू हो गयी. मामला धीरे-धीरे तुल पकड़ लिया. आवेश में उक्त लोगों ने लक्ष्मण यादव व उनके परिवार वालों की जमकर पिटाई कर दी, जिससे सभी लोग गंभीर रूप से जख्मी हो गये. इस घटना के बाद अफरा-तफरी की स्थिति बन गयी. ग्रामीणों के सहयोग से किसी तरह मामले को शांत कराया गया. इसके बाद परिजनों ने सभी जख्मियों को इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ओबरा पहुंचाया, जहां से डॉक्टरों ने प्राथमिक उपचार के बाद लक्ष्मण यादव व पुत्री तेतरी कुमारी को गंभीर स्थिति में सदर अस्पताल रेफर कर दिया. इधर, सदर अस्पताल के डॉक्टरों द्वारा जख्मियों का इलाज किया जा रहा है. पता चला कि जख्मी लक्ष्मण यादव के सिर में गंभीर चोटें आयी हैं, जिसके कारण उनकी स्थिति गंभीर बतायी जा रही है. ओबरा थानाध्यक्ष नीतीश कुमार ने बताया कि सिहुड़ी गांव में दो पक्षों के बीच मारपीट की सूचना मिली है. आवेदन मिलने पर आगे की कार्रवाई की जायेगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

