13.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

पूर्व मुख्य पार्षद की पुत्री सिमरन बनीं सीए

परिवार व शहर में हर्ष का माहौल

परिवार व शहर में हर्ष का माहौल औरंगाबाद कार्यालय. नगर पर्षद औरंगाबाद की पूर्व मुख्य पार्षद श्वेता गुप्ता और रेडक्रॉस के कोषाध्यक्ष शिव गुप्ता की पुत्री सिमरन राज ने सीए की परीक्षा में सफलता हासिल की है. उसकी सफलता से शहरी इलाके में हर्ष का माहौल है. सैकड़ों लोगों ने सिमरन को भविष्य की शुभकामनाएं दीं. जानकारी मिली कि सिमरन डीएवी औरंगाबाद से 10वीं की परीक्षा पास की. डीपीएस रांची से 12वीं के बाद सच्चिदानंद सिन्हा कॉलेज से स्नातक की डिग्री हासिल की. सीए की पढ़ाई के लिए वह दिल्ली गयी और ईमानदारी पूर्वक मेहनत व तत्परता से सीए की पढ़ाई कर सफलता हासिल की. उसके इस सफलता से माता-पिता व अन्य परिजन बेहद खुश हैं. कहा कि बचपन से ही पढ़ाई में काफी तेज थी. जिस उम्मीद के साथ पढ़ाई कर रही थी, उसमें उसे सफलता हासिल हुई है. इधर, नगर पर्षद के अध्यक्ष उदय कुमार गुप्ता, को-ऑपरेटिव के चेयरमैन संतोष कुमार सिंह, रेडक्रॉस के चेयरमैन सतीश कुमार सिंह, रोटरी के अध्यक्ष अजीत चंद्रा, सुशील गुप्ता, व्यवसायी पंकज वर्मा, विवेक सिंह चौहान, मरगूब आलम, कृष्णा कुमार पिंटू आदि लोगों ने सिमरन की सफलता पर हर्ष जताया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel