मदनपुर.
मदनपुर प्रखंड में विद्युत विभाग द्वारा बिजली चोरी के खिलाफ छापेमारी अभियान चलाया गया. इस कार्रवाई में बिजली चोरी करते हुए पांच लोगों को पकड़ा गया. छापेमारी दल का नेतृत्व सहायक विद्युत अभियंता शिवरतन लाल और कनीय विद्युत अभियंता राकेश कुमार राम ने किया. उन्होंने बताया कि सलैया थाना क्षेत्र के सोनारी बिगहा, पोवाय और टेका विगहा गांवों में छापेमारी की गयी, जिसमें सोनारी बिगहा में नागेंद्र यादव के घर में मीटर बाईपास कर अवैध रुप से बिजली चोरी से उपयोग किया जा रहा था. चोरी करते पकड़े जाने पर 11232 रुपये जुर्माना लगाया गया है, जबकि इसी गांव के लालकेश्वर यादव के घर में बिना विद्युत कनेक्शन लिए चोरी से बिजली उपयोग किये जाने पर 11295 रुपये, पोवाय निवासी अनुराग कुमार द्वारा मीटर बाईपास कर बिजली का उपयोग किये जाने पर 8416 रुपये का जुर्माना लगाया गया. टेका बिगहा निवासी शिवपूजन चौधरी बिना कनेक्शन लिए बिजली जलाते पकड़े गये, जिनपर 11295 रुपये और कमलेश चौधरी पर 8723 रुपये जुर्माना लगाया गया है. साथ ही इन लोगों के विरुद्ध सलैया थाना में विद्युत चोरी करने पर प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है. छापेमारी दल में सारणी पुरुष सुबोध कुमार सिंह, मानव बल चितरंजन कुमार सिन्हा, उमेश सिंह शामिल थे. थानाध्यक्ष कन्हैया शर्मा ने बताया कि बिजली चोरी का मामला दर्ज कर लिया गया है. आगे की कार्रवाई की जा रही है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

