19.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

अगस्त माह के पहले सप्ताह से वित्त रहित शिक्षकेत्तर कर्मचारी करेंगे चरणबद्ध आंदोलन

वित्त रहित शिक्षकेतर कर्मचारी संघ के जिला संयोजक बने अरविंद, अभियान समन्वयक बने सुनील

वित्त रहित शिक्षकेतर कर्मचारी संघ के जिला संयोजक बने अरविंद, अभियान समन्वयक बने सुनील औरंगाबाद/देव. वित्त रहित शिक्षकेतर कर्मचारी के अनुदान नहीं वेतनमान फोरम के जिला स्तरीय कमेटी का गठन किया गया है. यह जानकारी प्रांतीय संयोजक प्रोफेसर रौशन कुमार ने दी है. उन्होंने बताया कि संगठन को सशक्त करने के लिए विभिन्न स्कूलो व कॉलेज के कर्मचारियों को अलग पदो की जिम्मेवारी दी गयी. भगवान भास्कर सूर्यनारायण इंटर कॉलेज देव के पूर्व प्राचार्य प्रो अरविंद कुमार सिंह को जिला संयोजक, जनता कॉलेज अंबा के प्रो श्याम प्रकाश पाठक, इंटवा हसपुरा कॉलेज के प्रो जयराम प्रसाद तथा सूर्य नारायण इंटर कॉलेज देव की अंजू शर्मा को जिला उपसंयोजक बनाया गया है.नवीनगर महिला कॉलेज के प्रो सुनील बोस को अभियान समन्वयक, बारा हाई स्कूल के राम सुंदर कुमार व पोइंवा हाई स्कूल के रवि कुमार को माध्यमिक उपसंयोजक, मदनपुर कॉलेज के प्राचार्य बलिकाराज सिंह को कोषाध्यक्ष तथा सूर्य नारायण इंटर कॉलेज की प्रो कंचन कुमारी, मदनपुर कॉलेज के प्रो धनंजय कुमार, महिला कॉलेज हसपुरा के डॉ सुनील कुमार, महिला कॉलेज नवीनगर के सुनील कुमार सिंह, चेंईं हाई स्कूल के मोहन कुमार, मदनपुर कॉलेज की पूर्व नीता कुमारी, महिला कॉलेज नवीनगर के प्रो गिरिजा सिंह को कार्यकारिणी सदस्य मनोनीत किया गया है. इसके अलावे मार्गदर्शक मंडल में महिला कॉलेज अंबा के प्राचार्य प्रो दिनेश कुमार सिंह, सूर्य नारायण इंटर कॉलेज देव के प्रो अरुण कुमार सिंह, जनता कॉलेज अंबा के प्राचार्य विनय कुमार सिंह, वीर कुंवर सिंह कॉलेज के प्राचार्य प्रमोद कुमार पांडेय तथा महिला कॉलेज नवीनगर की प्राचार्या शकीला बानो शामिल किये गये हैं. महिला कॉलेज अंबा के प्रोफेसर दिलीप कुमार व वहीं के हिन्दी विभाग के प्राध्यापक विश्वनाथ पांडेय दोनो मीडिया प्रभारी भी बनाए गए हैं. यह समिति जिला स्तर पर फोरम की क्रियाकलापों को गति प्रदान करेगा, और तय की गई रणनीति के अनुरूप आगे का कार्य करेगा. जिला संयोजक श्री सिंह ने बताया कि वित्त रहित कर्मी अपनी विभिन्न मांगो को लेकर अगस्त महीने के प्रथम सप्ताह से चरणबद्ध आंदोलन शुरू करेंगे. अगर सरकार उनकी मांगो पर विचार नहीं करती है तो वे विरोध में वोटिंग करेंगे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel