औरंगाबाद न्यूज : किसान को हजारों का नुकसान
हसपुरा.
हसपुरा थाना क्षेत्र के तिलौती गांव में किसान रामचंद्र यादव के घर में अचानक आग लगने से घर में रखा सारा सामान जल कर राख हो गया. इस घटना में किसान को हजारों का नुकसान हुआ है. पता चला कि मंगलवार की रात्रि में घर के सभी सदस्य खाना खाकर सो गये. अचानक आग की लपटें उठीं, तो अफरा-तफरी की स्थिति बन गयी. तमाम सदस्य जान बचाकर घर से भाग गये. कोलाहल मचते ही गांव वाले आग बुझाने के लिए दौड़ पड़े. देखते ही देखते आग बेकाबू हो गयी. काफी मशक्कत के बाद ग्रामीणों के सहयोग से आग पर काबू पाया गया. जानकारी मिली कि घर में रखा अनाज, कपड़ा, फर्नीचर समेत अन्य सामान जलकर राख हो गया. ग्रामीणों ने बताया कि आग बुझाने में आसपास में लगे मोटर पंप सहारा बने. वैसे पीड़ित द्वारा हसपुरा सीओ व थानाध्यक्ष को आवेदन देकर मदद की गुहार लगायी गयी है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

