29.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

खेती के लिए किसानों को बताया गया जैविक विधि

इ-किसान भवन में खरीफ महा अभियान पर हुआ कार्यशाला

हसपुरा. हसपुरा ब्लॉक कैंपस स्थित इ-किसान भवन के सभाकक्ष में प्रखंड स्तरीय आत्मा की ओर से खरीफ महाअभियान सह कार्यशाला का आयोजन किया गया. संचालन प्रखंड कृषि समन्वयक अखिलेश सिंह ने की. बीडीओ प्रदीप कुमार चौधरी, मौसम वैज्ञानिक डॉ अनूप चौबे, उप परियोजना निदेशक आत्मा शालिकराम सिंह, उप प्रमुख सत्येंद्र चौधरी व प्रशिक्षु कृषि पदाधिकारी सत्यम आनंद ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यशाला का उद्घाटन किया. बीडीओ प्रदीप कुमार चौधरी ने किसानों के बीच कहा कि समय पर खेती के लिए किसान बीज का उठाव करें. सरकारी स्तर से अनुदान पर उन्नत बीज उपलब्ध कराया गया है. मौसम वैज्ञानिक डॉ अनूप चौबे ने उपादान बढ़ाने के लिए बीजोपचार, मौसम के अनुसार खेती, मिट्टी जांच, जैविक खेती, फसल कटने के बाद पराली नहीं जलाना सहित अन्य जानकारी दी. उन्होंने जैविक खेती को अपनाने पर बल दिया. मौसम वैज्ञानिक ने कहा कि किसान कम से कम रसायनिक खाद का प्रयोग करें और किसी भी हालत में पराली नहीं जलाएं. आत्मा परियोजना निदेशक शालिकराम सिंह ने खरीफ लगाने की जानकारी दी. कहा कि बगैर बीजोपचार बीज नहीं डालें. बीजोपचार कर बीज डालेंगे तो उत्पादन अधिक होगा. उन्होंने गरमा तिल की खेती करने पर बल दिया. प्रखंड कृषि समन्वयक धर्मेंद्र कुमार, अशोक कुमार, ब्रजेश कुमार, किसान सलाहकार मृत्युंजय कुमार, जयप्रवीण कुमार, अंबुज कुमार, हिमांशु कुमार आदि मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel