21.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

औरंगाबाद में वज्रपात से किसान की मौत, पत्नी घायल

औरंगाबाद न्यूज : कुशा गांव के बधार में गेहूं काटते समय बारिश के साथ गिरी बिजली

औरंगाबाद न्यूज : कुशा गांव के बधार में गेहूं काटते समय बारिश के साथ गिरी बिजली

प्रतिनिधि, औरंगाबाद ग्रामीण़

बारुण प्रखंड के नरारी कला खुर्द थाना क्षेत्र के कुशा गांव में वज्रपात की चपेट में आने से एक 45 वर्षीय अधेड़ की मौत हो गयी. साथ रही पत्नी झुलस गयी. मृतक की पहचान गांव निवासी दुर्गा राम के रूप में हुई है. घायल पत्नी लक्ष्मीनी देवी का इलाज किया जा रहा है. घटना बुधवार की शाम की है. सदर अस्पताल पहुंचे परिजनों ने बताया कि दुर्गा राम अपनी पत्नी के साथ घर से कुछ दूरी पर स्थित बधार में गेहूं की कटाई कर रहा था. इसी दौरान अचानक तेज गर्जन के साथ हल्की बारिश हुई. गर्जन के दौरान ही अचानक वज्रपात हुआ और उसकी चपेट में आने से दुर्गा राम की घटनास्थल पर ही मौत हो गयी. पत्नी झुलसकर घायल हो गयी. आसपास के खेतों में काम कर रहे अन्य किसानों ने शोरगुल मचाया. शोरगुल की आवाज सुनकर भारी संख्या में लोगों की भीड़ जुट गयी. स्थानीय लोगों ने दोनों पति-पत्नी को इलाज के लिए सदर अस्पताल पहुंचाया, जहां के डॉक्टरों ने दुर्गा राम का नब्ज टटोलते ही मृत घोषित कर दिया. वहीं, पत्नी लक्ष्मीनी देवी का इलाज किया गया. मौत की खबर सुनते ही परिजन शव से लिपटकर चीत्कार उठे. परिजनों की चीत्कार से सदर अस्पताल का कोना-कोना दहल उठा.

परिजनों पर टूटा दुखों का पहाड़

मौत के बाद कुछ लोगों ने घटना की सूचना नगर थाना की पुलिस को दी. सूचना पर नगर थाना की पुलिस सदर अस्पताल पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम की प्रक्रिया पूरी कराकर परिजनों को सौंप दिया. पता चला कि मृतक दो बेटे व एक बेटी है. दुर्गा राम खेती-बाड़ी कर अपने परिवार का भरण-पोषण करता था. उसकी मौत के बाद परिजनों पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel