नवीनगर.
प्रखंड के माली पड़रिया में आयोजित श्री गोपाल महायज्ञ में श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ रही है. आठ जून तक चलने वाले इस महायज्ञ का शुभारंभ दो जून को कलशयात्रा के साथ हो गयी. शोभायात्रा में सैकड़ों श्रद्धालु शामिल हुए. इधर, हर दिन रात में प्रवचन का कार्यक्रम हो रहा है. वृंदावन के संत पूज्य रसराज दास जी श्रीमद्भागवत कथा की महिमा का वर्णन कर रहे हैं. गोकुल सेना के अध्यक्ष संजीव नारायण ने बताया कि हर दिन हजारों श्रद्धालु कथा का आनंद उठा रहे है. यज्ञ में कई बड़े संतो का आगमन होगा. आसपास के इलाके में माहौल भक्तिमय बन गया है. यज्ञ समिति से जुड़े सोनू कुमार सिंह, राजीव कुमार सिंह, अभय सिंह, विजय सिंह, रंजय सिंह, संतोष कुमार सिंह, चंदन कुमार, अंकित कुमार, रोशन कुमार आदि ने बताया कि यज्ञ पूर्णाहुति के दिन महाभंडारा का आयोजन होगा. इसमें हजारों लोग प्रसाद ग्रहण करेंगे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है