23.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

पर्यावरण संरक्षण हम सभी की जिम्मेदारी : डॉ शंभू

विश्व पर्यावरण दिवस पर विवेकानंद ग्रुप के शैक्षिक संस्थानों में हुआ पौधारोपण का कार्यक्रम

औरंगाबाद कार्यालय. विश्व पर्यावरण दिवस पर विवेकानंद ग्रुप के शैक्षिक संस्थानों में पौधारोपण का कार्यक्रम हुआ. इस अवसर पर विवेकानंद सद्भावना उद्यान, बिले विहार, दाऊदनगर में अवस्थित विद्यालय परिसर में संस्था के मैनेजर सुनील कुमार सिंह के नेतृत्व में महोगनी का पौधा लगाकर पुण्य धरा की हरियाली और जीवन की खुशहाली का संकल्प लिया गया. संस्था के निदेशक डॉ शंभू शरण सिंह अपने संदेश में कहा कि पर्यावरण दिवस को मनाने का मकसद धरती पर बढ़ रहे प्रदूषण और ग्लोबल वार्मिंग से जीवन बचाना है. भारत समेत पूरे विश्व में पांच जून को पर्यावरण दिवस मनाया जाता है. इसे हर साल एक नये थीम के साथ मनाया जाता है. इस वर्ष इसका खास मुद्दा थीम बीट प्लास्टिक पॉल्युशन(प्लास्टिक प्रदूषण को मात दें) तय किया गया है. पिछले कई सालों के जानकारी के मुताबिक प्लास्टिक प्रदूषण पृथ्वी को घातक प्रभावों जलवायु परिवर्तन का संकट, प्रकृति, भूमि और जैव विविधता का नुकसान तथा प्रदूषण और कचरे का संकट जैसे प्रभावों को बढ़ावा देता है. वैश्विक स्तर पर अनुमान है कि हर साल 11 मिलियन टन प्लास्टिक कचरा जलीय पारिस्थितिकी तंत्र में रिसता है, जबकि कृषि उत्पादों में प्लास्टिक के उपयोग के कारण सीवेज और लैंडफिल से मिट्टी में माइक्रोप्लास्टिक जमा हो जाता है. इस वर्ष विश्व पर्यावरण दिवस ऐसे समय मनाया जा रहा है जब देश समुद्री पर्यावरण सहित प्लास्टिक प्रदूषण को समाप्त करने के लिए एक वैश्विक संधि हासिल करने की दिशा में प्रगति कर रहे हैं. आज इस खास दिन पर हमें पर्यावरण संरक्षण के दिशा में ठोस कदम उठाने और जागरूकता फैलाने की जरूरत हैं. पर्यावरण संरक्षण की दिशा में विद्यालय प्रशासन की ओर से पर्यावरण के प्रति जनजागरण का संदेश दूरस्थ क्षेत्रों और कस्बों तक पहुंचाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाती है. इसके बाद अगला अभियान जुलाई में स्वामी विवेकानंद की पुण्यतिथि चार जुलाई से आत्मोदय अभियान के रूप में आरंभ होगा जो गांव-गांव में पर्यावरण के प्रति संवाद संप्रेषण और पौधारोपण का कार्य करेगा. बच्चों में पर्यावरण के ज्ञान, पर्यावरण के प्रति लगाव और दायित्व बोध तथा लोगों तक पेड़, पानी, हवा के महत्व के विषय में जागरूकता इस कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य होगा. आज विश्व पर्यावरण दिवस पर प्रबंधक, सुनील कुमार सिंह, प्राचार्या कुमारी प्रिया आलोक, शिक्षक ब्रजेश कुमार,शैलेश कुमार शर्मा, फिजिकल शिक्षक धनंजय कुमार, धर्मेंद्र कुमार सिंह, शिक्षिका रीशू कुमारी एवं अन्य सहकर्मी सम्मिलित रूप से पौधारोपण में सहभागी बनें.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel