21.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

लोकतंत्र को मजबूत बनाने के साथ पर्यावरण संरक्षण भी हमारी जिम्मेदारी : डीएम

विश्व पर्यावरण दिवस पर जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह जिलाधिकारी श्रीकांत शास्त्री ने पौधे लगाये और आम लोगों को भी पर्यावरण संरक्षण के प्रति जागरूक किया

औरंगाबाद शहर. वोट फॉर अर्थ, वोट फॉर डेमोक्रेसी थीम पर त्रिदिवसीय स्वीप विशेष जागरूकता अभियान के अंतर्गत गुरुवार को पौधारोपण कार्यक्रम का आयोजन किया गया. विश्व पर्यावरण दिवस पर जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह जिलाधिकारी श्रीकांत शास्त्री ने पौधे लगाये और आम लोगों को भी पर्यावरण संरक्षण के प्रति जागरूक किया. यह कार्यक्रम नये समाहरणालय स्थल, सिंचाई कॉलोनी के मैदान में संपन्न हुआ. उल्लेखनीय है कि भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार विधानसभा चुनाव की तैयारी के क्रम में मतदाताओं को उनके संवैधानिक अधिकार मतदान के प्रति जागरूक करने एवं साथ ही उन्हें पर्यावरण संरक्षण जैसे सामाजिक उत्तरदायित्व से जोड़ने के लिए तीन जून (विश्व साइकिल दिवस) से पांच जून (विश्व पर्यावरण दिवस) तक त्रिदिवसीय स्वीप विशेष जागरूकता अभियान वोट फॉर अर्थ, वोट फॉर डेमोक्रेसी थीम पर चलाया गया. इस अभियान के माध्यम से मतदाताओं को यह संदेश देने का प्रयास किया गया कि लोकतंत्र को मजबूत बनाने के साथ-साथ पर्यावरण की सुरक्षा भी हमारी सामूहिक जिम्मेदारी है. इस अवसर पर जिलाधिकारी के साथ-साथ उप विकास आयुक्त अनन्या सिंह, वन प्रमंडल पदाधिकारी रुचि सिंह, जिला जनसंपर्क पदाधिकारी रत्ना प्रियदर्शिनी तथा अन्य जिला स्तरीय पदाधिकारियों द्वारा भी पौधारोपण किया गया. इसके अतिरिक्त जिले के सभी प्रखंडों में लो वीटीआर वाले मतदान केंद्रों एवं अन्य सार्वजनिक स्थलों पर भी प्रखंड स्तरीय पदाधिकारियों एवं जनप्रतिनिधियों द्वारा पौधारोपण किया गया. इस अभियान के माध्यम से आम लोगों को मतदान के महत्व के साथ-साथ पर्यावरण संरक्षण की दिशा में भी प्रेरित किया जा रहा है. हर वोट के साथ एक पौधा लगाओ, स्वस्थ लोकतंत्र, हरा पर्यावरण, मैं वोट दूंगा-मैं पेड़ लगाऊंगा तथा ग्रीन फ्यूचर स्ट्रांगर डेमोक्रेसी आदि स्लोगन के माध्यम से लोगों को जागरूक किया गया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel