हसपुरा.
प्रखंड क्षेत्र के मौआरी गांव के रहने वाले प्लस टू हाइस्कूल के बम्भई (अरवल) के शिक्षक डॉ ज्योति कुमार ने अपनी मेहनत व लगन से असिस्टेंट प्रोफेसर का पद हासिल कर अपने परिवार व गांव का नाम रोशन किया है. उन्होंने बिहार स्टेट यूनिवर्सिटी सर्विस कमिशन, पटना द्वारा आयोजित चयन प्रक्रिया(साक्षात्कार) में राजनीति विज्ञान विषय अंतर्गत सामान्य वर्ग में उच्च रैंक हासिल कर अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाया है. वे वर्तमान में राजकीयकृत प्लस टू रामेश्वर उच्च विद्यालय बम्भई (अरवल) में सीनियर सेकेंड्री शिक्षक (राजनीति विज्ञान) के पद पर कार्यरत हैं. इससे पूर्व वे दाउदनगर में सेकेंड्री शिक्षक (सामाजिक विज्ञान) के तौर पर भी अपनी सेवाएं दे चुके हैं. इसके साथ ही उन्होंने पूर्व में कुछ समय गोह प्रखंड में स्पेशल एजुकेशन के क्षेत्र में संसाधन शिक्षक के रूप में भी काम कर चुके हैं. उनकी इस उपलब्धि पर बधाई देने का सिलसिला जारी है. ज्ञात हो कि 2022 में इन्हें शिक्षा विभाग से राज्य के सर्वोच्च राजकीय शिक्षक पुरस्कार से भी नवाजा गया है. प्रधानाध्यापक परवेज अहमद अंसारी, मुखिया चुन्नू शर्मा, लोजपा नेता विजय कुमार अकेला, डॉ विनोद प्रसाद शर्मा, नारायण शर्मा, प्रो कृष्णदेव पासवान, अनंत शर्मा, संतु प्रसाद वर्मा, डॉ अंजीश कुमार, प्रो राजेश शर्मा , डॉ एसडी सिंह आदि ने हर्ष जताया है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

