औरंगाबाद शहर. औरंगाबाद व्यवहार न्यायालय के जिला जज दो अनिंदिता सिंह का जजेज कॉलोनी स्थित आवास काफी जर्जर हालत में है. अधिवक्ता सतीश कुमार स्नेही ने बताया कि गुरुवार की शाम एक कमरे की छत का निचला हिस्सा टूटकर अचानक गिर गया. जैसे ही छत का हिस्सा टूटकर गिरा, तो तेज आवाज हुई. परिवार भयभीत हो गया. गनीमत रही कि किसी तरह की क्षति नहीं हुई. हालांकि, आवास की जर्जरता को देख भविष्य में भी अनहोनी की आशंका बनी हुई है. इस आवास का अप्रैल में मरम्मत हुई थी, फिर भी ऐसी घटना हुई.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

