नवीनगर. प्रखंड के गजना धाम मंदिर परिसर में गजना धाम न्यास समिति व सूर्य मंदिर निर्माण समिति के सदस्यों की बैठक आयोजित की गयी. अध्यक्षता गजना धाम मंदिर के महंत अवध बिहारी दास व संचालन न्यास समिति के सचिव सिद्धेश्वर विद्यार्थी ने किया. वक्ताओं ने गजना धाम में कररबार नदी के किनारे निर्माण होने वाले सूर्य मंदिर से संबंधित कई अहम मुद्दों पर विचार-विमर्श किया. न्यास समिति के सचिव सिद्धेश्वर विद्यार्थी ने बताया कि गजना धाम में दो करोड़ रुपये की लागत से सूर्य मंदिर का निर्माण होगा. उन्होंने बताया कि मंदिर के निर्माण से संबंधित सारी तैयारी पूरी कर ली गयी है. इसके साथ ही सूर्य मंदिर ट्रस्ट निर्माण से संबंधित सारी बिंदुओं पर चर्चा की गयी. इस बैठक मे सुर्य मंदिर निर्माण समिति के उपाध्यक्ष भृगुनाथ सिंह, शिवलोक कुमार सिंह, अनिल कुमार सिंह, कमलेश कुमार सिंह, अरुण सिंह, अरविंद सिंह, बलबीर सिंह, दिलीप ठाकुर, अजय सिंह, जितेंद्र वर्मा, अरुण मेहता, मिथिलेश चंद्रवंशी समेत कई अन्य लोग मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है