मुखिया संघ अध्यक्ष ने डीएम का दिलाया ध्यान औरंगाबाद नगर. मुखिया संघ के जिलाध्यक्ष सुजीत कुमार सिंह ने औरंगाबाद में अवैध रूप से रह रहे बंगलादेशी घुसपैठियो को चिह्नित कर कार्रवाई करने की मांग डीएम से की है. उन्होंने डीएम को अतिक्रमण हटाने के साथ-साथ गौवंश की हत्या कर अवशिष्ट को यत्र-तत्र फेंकने वालो के विरुद्ध सख्त कार्रवाई की मांग की है. उन्होंने कहा कि 27 मई को जन जागरण अभियान के तत्वावधान में कार्यकर्ताओं की बैठक हुई थी. निर्णय किया गया है कि राष्ट्रीय समस्या घुसपैठ की गंभीरता को ध्यान में रखते हुए तथा औरंगाबाद क्षेत्र में अवैध तरीके से वास कर रहे घुसपैठियों को चिह्नित कर उनके विरुद्ध कार्रवाई की जानी चाहिए. यह जानना जरूरी है कि आखिर किन लोगों ने उन्हें आश्रय दिया है. यह भी कहा है कि मुख्य शहर के वार्ड नंबर 10 में अवैध रूप से गोवंश की हत्या होती है तथा मांस की बिक्री की जाती है. साथ ही उसके अवशिष्ट को यत्र-तत्र फेंकनें से दुर्गंध आने से वायु प्रदूषण हो रहा है. अगल-बगल रहने वालों में महामारी फैलने की स्थिति उत्पन्न हो चुकी है. ऐसे में उक्त लोगों के विरुद्ध कार्रवाई की जानी चाहिए. शहर के रमेश चौक से अदरी नदी तक अवैध रूप से अतिक्रमण कर दुकानें खोली गयी है, जिससे आम लोग परेशान है. अतिक्रमण हटाना बेहद आवश्यक है. इस मामले में पूर्व में भी संबंधित अधिकारी का ध्यान आकृष्ट कराया गया था. किंतु आज तक किसी प्रकार की सार्थक करवाई सुनिश्चित नहीं की गई. मुखिया संघ अध्यक्ष ने केंद्र व बिहार सरकार के गृह सचिव को भी पत्र लिखकर ध्यान आकृष्ट कराया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है