अंबा.
सड़क दुर्घटना में थाना क्षेत्र के एरका बिगहा गांव निवासी कृष्णा महतो 60 वर्ष की मौत हो गयी. घटना शनिवार की देर शाम की है. प्राप्त जानकारी के अनसार, कृष्णा महतो अंबा की सब्जी मंडी से साइकिल से अपने घर जा रहा थे. घर जाने के दौरान ही वह अज्ञात वाहन की चपेट में आ गये. लोगों ने बताया कि किसी अज्ञात बाइक के धक्के से वह घायल हुए थे. ग्रामीणों की सूचना पर अंबा थाने की पुलिस ने इलाज के लिए सदर अस्पताल औरंगाबाद भेजा. डॉक्टरों ने उसकी हालत गंभीर देखते हुए उसे रेफर कर दिया. औरंगाबाद से रेफर किये जाने के बाद परिजन से उसे लेकर जमुहार अस्पताल ले जा रहे थे. इस क्रम में रास्ते में उसकी मौत हो गयी. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम करा कर परिजनों को सौंप दिया. थाना अध्यक्ष ने बताया कि मामले को लेकर आवश्यक कार्रवाई की जा रही है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

