रफीगंज. प्रखंड मुख्यालय में स्थित सभागार भवन में उप विकास आयुक्त अनन्या सिंह ने विधानसभा चुनाव को लेकर प्रखंड के सभी बीएलओ के साथ बैठक की. बैठक के दौरान बीएलओ को मतदाता सूची में योग्य अभ्यर्थियों का नाम जोड़ने, हटाने व सुधार करने को लेकर कई आवश्यक दिशा-निर्देश दिया. साथ ही साथ लिंगानुपात में सुधार करने का आदेश दिया. उन्होंने सभी बीएलओ को घर-घर जाकर चुनाव आयोग के दिशा-निर्देश के अनुरूप प्रारूप छह के तहत नये मतदाताओं का नाम जोड़ने, प्रारूप सात के तहत हटाने एवं प्रारूप आठ के तहत वोटर लिस्ट में नाम सुधारने के लिए आवेदन प्राप्त करने का निर्देश दिया. डीडीसी ने कहा कि सभी बीएलओ निष्पक्ष होकर निर्वाचन सूची में सुधार एवं नये मतदाताओं का नाम जोड़ने का कार्य करें. उन्होंने चेतावनी भरे लहजे में कहा कि जिन बीएलओ का प्रदर्शन खराब पाया जाएगा उनके विरुद्ध कड़ी कार्रवाई की जायेगी. इस दौरान डीडीसी ने 18 वर्ष से अधिक महिलाओं एवं युवाओं का नाम मतदाता सूची में अधिक से अधिक जोड़ने का दिशा-निर्देश दिया. साथ ही अनुपस्थिति बीएलओ के खिलाफ स्पष्टीकरण करने का बीडीओ को निर्देश दिया . इधर आवास सहायक के साथ भी बैठक की गयी. कार्य में तेजी लाने का निर्देश दिया गया. बैठक में डीआरडीए डायरेक्टर अनुपम कुमार, बीडीओ उपेंद्र दास, कार्यक्रम पदाधिकारी मिलन, बीएलओ सियाराम यादव, रणविजय कुमार सिंह, विजय कुमार, सरोज कुमार, विपिन कुमार, अरविंद कुमार, विनोद कुमार चौधरी, पवन कुमार, मुकुल कुमार, दुर्योधन कुमार, मो मुमताज आदि सहित मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है