औरंगाबाद ग्रामीण.
औरंगाबाद-हरिहरगंज मुख्य पथ में मुफस्सिल थाना क्षेत्र के चतरा मोड़ के समीप तेज रफ्तार अनियंत्रित दो पिकअप की आमने-सामने की टक्कर हो गयी. इसमें एक पिकअप का चालक गंभीर रूप से घायल हो गया. घायल चालक की पहचान रिसियप थाना क्षेत्र के सनथुआ गांव निवासी जितेंद्र यादव के पुत्र गणेश यादव के रूप में हुई है. सदर अस्पताल में इलाज के दौरान परिजनों ने बताया कि गणेश यादव एक कंपनी में डिलिवरी ब्यॉय का काम करता है. मंगलवार को वह औरंगाबाद से पिकअप पर डिलिवरी का सामान लेकर अंबा पहुंचाने जा रहा था. इसी दौरान चतरा मोड़ के समीप सामने से आ रहे मुर्गी लदे पिकअप वाहन ने टक्कर मार दी. दुर्घटना इतनी भयावह थी कि गणेश पिकअप के बीच में फंसकर गंभीर रूप से घायल हो गया. घटना के बाद उस जगह पर स्थानीय लोगों की भीड़ जुट गयी. स्थानीय लोगों ने पिकअप में फंसे चालक गणेश को निकालने का प्रयास किया, लेकिन वह नहीं निकल पाया. कुछ देर बाद परिजन वहां पहुंचे और किसी तरह रॉड के माध्यम से उसे पिकअप से बाहर निकाला और आनन-फानन में इलाज के लिए सदर अस्पताल पहुंचाया, जहां से डॉक्टरों ने प्राथमिक उपचार के बाद गंभीर स्थिति में बेहतर इलाज के लिए हायर सेंटर रेफर कर दिया. इसके बाद परिजन गणेश को बेहतर इलाज के लिए ट्रॉमा सेंटर बनारस लेकर चले गये. वैसे परिजनों ने गणेश का इलाज के बाद मुफस्सिल थाने में मुर्गी लदा पिकअप वाहन चालक व मालिक के विरुद्ध आवेदन देकर कार्रवाई करने की बात कही है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है