20.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

सीओ व कर्मी प्राथमिकता से शिविर में आये आवेदनों का करें निबटारा : डीएम

देव के भवानीपुर ग्राम पंचायत कार्यालय और ग्राम कचहरी कार्यालय में राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग द्वारा संचालित राजस्व विभाग आपके द्वार अभियान अंतर्गत विशेष शिविर का औचक निरीक्षण जिलाधिकारी श्रीकांत शास्त्री ने किया

औरंगाबाद शहर. देव के भवानीपुर ग्राम पंचायत कार्यालय और ग्राम कचहरी कार्यालय में राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग द्वारा संचालित राजस्व विभाग आपके द्वार अभियान अंतर्गत विशेष शिविर का औचक निरीक्षण जिलाधिकारी श्रीकांत शास्त्री ने किया. निरीक्षण के क्रम में डीएम ने पदाधिकारियों एवं राजस्व कर्मियों को यह निर्देश दिया कि शिविर में प्राप्त सभी आवेदनों का त्वरित, निष्पक्ष एवं गुणवत्तापूर्ण निबटारा किया जाये, ताकि आम लोगों को अपनी समस्याओं के समाधान के लिए अनावश्यक रूप से अंचल कार्यालय अथवा जिला मुख्यालय का भ्रमण न करना पड़े. उन्होंने स्पष्ट किया कि इस अभियान का मूल उद्देश्य ग्रामीण स्तर पर ही राजस्व सेवाओं की सहज एवं सुलभ उपलब्धता सुनिश्चित करना है. अतः इस कार्य को सभी अंचलाधिकारी एवं राजस्वकर्मी प्राथमिकता के आधार पर संपादित करें. डीएम ने ग्रामीणों से संवाद स्थापित करते हुए यह अपील की कि वे भूमि संबंधित समस्याओं जैसे ऑनलाइन जमाबंदी में सुधार, छूटी हुई जमाबंदी का ऑनलाइन अंकन, उत्तराधिकारी नामांतरण, बंटवारा नामांतरण आदि से संबंधित आवेदन शिविर स्थल पर ही प्रस्तुत करें, ताकि उनका समयबद्ध, निष्पक्ष एवं गुणवत्तापूर्ण निबटारा हो सके. निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी द्वारा आवेदकों से उनके पंजीकृत मोबाइल पर प्राप्त ओटीपी का सत्यापन कर यह सुनिश्चित किया गया कि शिविर में पदाधिकारियों एवं कर्मियों द्वारा विधिवत आवेदन स्वीकार किए जा रहे हैं. गौरतलब है कि राजस्व विभाग आपके द्वार अभियान का शुभारंभ 16 अगस्त से किया गया है, जो 20 सितंबर तक जिले के सभी अंचलों में पंचायत स्तर पर संचालित होगा. इस अभियान के अंतर्गत राजस्व विभाग की नामित टीमें घर-घर जाकर नागरिकों से भूमि संबंधित समस्याओं से संबंधित आवेदन प्राप्त करेंगी. साथ ही प्रत्येक पंचायत सरकार भवन में निर्धारित तिथियों पर विशेष शिविर का आयोजन किया जायेगा, जहां संबंधित पदाधिकारी एवं राजस्वकर्मी उपस्थित रहकर आवेदनों का प्राथमिक स्तर पर निस्तारण सुनिश्चित करेंगे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel