21.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

नहाय-खाय के साथ आज से छठ पर्व

महापर्व छठ की तैयारी में जुटे श्रद्धालु, बाजार में खरीदारी के लिए उमड़ी भीड़

महापर्व छठ की तैयारी में जुटे श्रद्धालु, बाजार में खरीदारी के लिए उमड़ी भीड़

प्रतिनिधि, देव.

आज शनिवार से नहाय-खाय के साथ छठ महापर्व का आगाज होगा. व्रती नदी-तालाब में डुबकी लगायेंगे और फिर कद्दू-भात का प्रसाद ग्रहण कर नहाय-खाय की विधि संपन्न करेंगे. छठ को लेकर हर ओर माहौल भक्तिमय हो गया है. छठ गीतों की धुन गूंजने लगी है. बाजार भी ग्राहकों से गुलजार हो गया है. शनिवार को नहाय-खाय के बाद रविवार को खरना की विधि संपन्न की जायेगी. सोमवार को अस्ताचलगामी सूर्य को अर्घ दिया जायेगा और फिर मंगलवार को उदीयमान सूर्य को अर्घ देने के साथ पारन होगा. लोक आस्था का महापर्व छठ को लेकर हर ओर उल्लास और भक्ति का माहौल है. हर ओर छठी मइया के गीत गूंज रहे हैं. छठ को लेकर देव सूर्य मंदिर और सूर्य कुंड सजधज कर तैयार हो रहा है. औरंगाबाद से 18 किलोमीटर की दूरी पर स्थित 8वीं सदी में बना देव सूर्य मंदिर अगले चार दिनों तक सिर्फ बिहार ही नहीं, बल्कि कई राज्यों के लिए आस्था का केंद्र बनेगा. कार्तिक छठ मेले में इस बार यहां 10 लाख लोगों के श्रद्धा व आस्था की डुबकी लगाने की संभावना है. सूर्यनगरी देव पूरी तरह छठ के रंग में रंग गया है. जीवन में सुख-समृद्धि और पुत्रों की दीर्घायु की कामना को लेकर मनाये जाने वाले छठ व्रत की तैयारी में श्रद्धालु जुट गये हैं. बाहर रहने वाले परिवार के सदस्य भी अवकाश लेकर घर पहुंचने लगे हैं. व्रत करने वाली महिलाएं ठेकुआ प्रसाद बनाने के लिए गेहूं आदि चुनकर धूप में सुखाने में जुट गयी हैं. बाजारों में दुकानें भी सज गयी हैं. कार्तिक छठ मेले को लेकर श्रद्धालुओं में खासा उत्साह है. बाजार में सूप और बांस के दउरा के साथ ही अन्य खरीदारी में जुटे हैं. मान्यता है कि सूर्योपासना से सुख-समृद्धि तथा मनोकामनाओं की पूर्ति होती है.

क्या कहते हैं पंडित

पंडित विष्णुपद पाठक ने बताया कि पहले दिन कार्तिक शुक्ल चतुर्थी नहाय-खाय के रूप में मनाया जाता है. नहाय-खाय के दूसरे दिन कार्तिक शुक्ल पंचमी को दिनभर खरना का व्रत रखने वाले व्रती रात के समय गुड़ से बनी खीर, रोटी और फल का सेवन प्रसाद के रूप में करते हैं. इसके बाद व्रती 36 घंटे का निर्जला व्रत करते हैं. व्रत समाप्त होने के बाद ही व्रती अन्न और जल ग्रहण करते हैं. इस प्रकार खरना पूजन से ही घर में देवी षष्ठी का आगमन हो जाता है. भगवान सूर्य के इस पावन पर्व में शक्ति व ब्रह्मा दोनों की उपासना का फल एक साथ प्राप्त होता है.

ग्रामीण इलाकों में गूंज रहे छठ गीत

फेसर.

छठ पूजा से माहौल भक्तिमय हो गया. लोग पूजन सामग्री की खरीदारी में जुटे हैं. वहीं, कुछ स्थानों पर छठ घाटों की सफाई का काम भी किया जा रहा है. छठ पूजा के लिए बाहर रहने वाले लोग भी अपने घरों को लौट रहे हैं. प्रसाद बनाने के लिए गेंहू को धोकर सुखाया जा रहा है. सदर प्रखंड के फेसर क्षेत्र में भी छठ अनुष्ठान की तैयारी जोरों पर है. फेसर बाजार में भी चहल-पहल देखी जा रही है. बाजार में सूप-दउरा आदि की खरीदारी हो रही है, तो लोहे के बने बर्तन की भी खरीदारी हो रही है. इसके साथ फेसर छठ घाट की सफाई भी चल रही है. वहीं, आसपास के सभी गांवों के घाटों की भी सफाई की जा रही है. ग्रामीणों ने बताया कि यहां छठ में हजारों श्रद्धालुओं की भीड़ लगती है. यहां अर्घ देने के साथ-साथ बच्चों का मुंडन भी किया जाता है. तालाब के नजदीक ही भव्य सूर्य मंदिर होने की वजह से दर्जनों गांवों के श्रद्धालुओं का आगमन होता है. राकेश पासवान, राजेंद्र पासवान, टुन्ना पासवान, नारद पासवान, नीतीश पासवान, सुधीर पासवान, योगेंद्र पासवान, पिंटू पासवान समेत अन्य लोग घाटों की सफाई करते नजर आये. शास्त्रों के अनुसार यह पर्व प्रकृति से जुड़ा है. व्रती महिलाएं छठ पर्व पर डूबते सूर्य को अर्घ देती हैं और सुबह में उगते सूर्य को अर्घ देकर मंगलकामना करती हैं.

छठ व्रत का चढ़ा रंग, आस्था में डूबे लोग

गोह.

लोक आस्था के महापर्व छठ की शुरुआत शनिवार से नहाय-खाय के साथ होगी. चार दिनों तक चलने वाले पर्व को लेकर पूरे क्षेत्र में माहौल भक्तिमय हो गया है. नहाय-खाय के दिन व्रती महिलाएं कद्दू-भात और चने की दाल का प्रसाद ग्रहण कर व्रत की शुरुआत करेंगी. इसके बाद रविवार को खरना, सोमवार को संध्या अर्घ और मंगलवार को उषा अर्घ के साथ पर्व का समापन होगा. छठ पर्व को लेकर घाटों की साफ-सफाई और सजावट का कार्य भी अंतिम चरण में है. प्रशासनिक स्तर पर सुरक्षा, प्रकाश व्यवस्था और स्वच्छता की तैयारी की गयी है. गांवों और कस्बों में श्रद्धा, भक्ति और उत्साह का माहौल है. महिलाएं छठ गीतों और परंपरागत भजन-किर्तन के माध्यम से भगवान सूर्य और छठी मैया की उपासना में लीन हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel