ओबरा.
थाना क्षेत्र के कुराईपुर गांव में अपने विधवा बहन को छोड़ने गये भाई को लोगों ने पीट-पीटकर घायल कर दिया है. घायल का इलाज पटना के एक निजी क्लिनिक में किया जा रहा है. वैसे यह घटना सोमवार की रात बताई जा रही है. घायल युवक की पहचान कारा सुबेदार बिगहा निवासी संजय यादव के पुत्र अमन कुमार के रूप में हुई है. घायल के पिता कारा पंचायत के सरपंच है. पुलिस ने इस मामले में घायल व्यक्ति के पिता के बयान पर प्राथमिकी दर्ज की है, जिसमें कुराईपुर गांव के अंशु कुमार, अभी कुमार, बिरेंद्र सिंह को आरोपित बनाया है. दर्ज प्राथमिकी में सरपंच ने उल्लेख किया है कि उसके पुत्र अमन कुमार एवं भतीजा विशाल कुमार अपनी विधवा बहन सिंपी कुमारी को पहुचाने उसके ससुराल कुराईपुर गये हुए थे. जैसे ही बहन को पहुंचाकर गांव से बाहर निकला, वैसे ही आरोपितों ने हमला कर दिया. घटना के बाद भतीजे के साथ गांव के कुछ लोगों ने घायल अवस्था में इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया, जहां से उसे बेहतर इलाज के लिए पटना रेफर किया गया है. इधर, थानाध्यक्ष नीतीश कुमार ने बताया है कि प्राथमिकी दर्ज कर कार्रवाई की जा रही है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

